कोरोना वायरस से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है

शहज़ाद अहमद 

कोरोना वायरस पर सरकार लगातार लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रही है

इस वायरस के बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है

कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ लोग परेशान हैं और सरकार इससे बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। बॉलिवुड के तमाम सिलेब्स भी लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। कार्तिक आर्यन भी ‘प्‍यार का पंचनामा’ मोड में आ गए हैं। उन्‍होंने खास अंदाज में फैन्‍स को सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी है। जब से कोरोना वायरस ने भारत में अपने पैर पसारने लगा तब से आए दिन कोई न कोई बॉलिवुड सिलेब्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कह रहे हैं।

https://www.instagram.com/tv/B961N24Jzmc/?igshid=1llw7oz2zkwew

कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिनट चौबीस सेकेंड का एक विडियो शेयर किया है। इस पूरे विडियो में वह लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहने और कुछ दिन के लिए दूरी बनाने के लिए कह रहे हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #kartikaaryan #coronastopkorona #COVID-19
#bollywoodupdate

Related posts