शहज़ाद अहमद
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस वक्त पूरा देश एकजुट नजर रहा है
जो, जैसी, जितनी गरीबों की मदद कर सकता है उतनी मदद कर रहा है
आम लोग खाना बनाकर गरीबों को बांट रहे हैं तो वहीं सेलिब्रिटी पैसे डोनेट कर रहे हैं
बीते दिनों कपिल शर्मा, अक्षय कुमार, वरुण धवन, भूषण कुमार, रणदीप हुड्डा ने पैसे डोनेट किए थे। अब इस कड़ी में कार्तिक आर्यन का भी नाम जुड़ गया है। कार्तिक ने प्रधानमंत्री राहत कोष यानी पीएम रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। कार्तिक ने अपने डोनेशन के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है।
https://www.instagram.com/p/B-WK6ZFJjtX/?igshid=1npctwc8h8gg
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जो भी मैं हूं, जितना भी कमा पाया हूं वो सिर्फ भारत के लोगों की वजह से। मैं 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं। मै लोगों से भी ये अपील करता हूं कि आपके लिए जितनी भी मुमकिन हो उतनी मदद करें’
Tags #kartikaryan #coronaupdates #coronadonations #bollywoodupdate