एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दुश्मनी की नये सिरे से शुरूआत होगी और पुराने रिश्तों को भी नई चुनौतियाँ मिलेंगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ की कहानी के बारे में कृष्ण बिहारी ने बताया, ‘‘अटल (व्योम ठक्कर) किडनैपर्स से छूटकर निकल जाता है और कृष्ण बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) के पास पहुँचकर उन्हें पूरी घटना के बारे में बताता है। गुस्से में कृष्ण बिहारी मोहल्ले में सबके सामने अटल, सादा और प्रेम के दुखद अनुभव बताते हैं। वह सभी मौजूद लोगों से पूछताछ करते हैं और पाते हैं कि तोमर (महमूद हाशमी) वहाँ नहीं है। तोमर पर किडनैपिंग का आरोप लगाकर कृष्ण बिहारी उससे टकरा जाते हैं। हालांकि, तोमर इन आरोपों को खारिज करता है और कहता है कि कृष्ण बिहारी को उससे माफी मांगनी चाहिये और हमेशा उनसे दुश्मनी निभाने की ठान लेता है। तोमर की इस धमकी का कृष्णा देवी (नेहा जोशी) जवाब देती हैं। कृष्ण बिहारी कृष्णा देवी को तोमर का डर बताते हैं कि वह एक पुलिसवाला है और उससे उनके बच्चों को खतरा हो सकता है। वह सावधानी बरतने के लिये कहते हैं। इस बीच, अटल हालिया घटना से तनाव में है। कृष्णा देवी उसे मजबूत बने रहने का सबक सिखाती हैं और चुनौती वाली स्थितियों में भी शेर की तरह रहने के लिये प्रोत्साहित करती हैं। अटल और उसके परिवार को एक चिट्ठी मिलती है और सभी उत्सुक हो जाते हैं। कृष्ण बिहारी उस चिट्ठी को पढ़ते हैं और पता चलता है कि उनकी बेटी विमला (प्रचिती अहीरराव) दो हफ्तों से बीमार है और उसके ससुराल वालों ने उसे वापस लौटने के लिये कहा है। आँखों में आंसू भरकर कृष्णा देवी अपनी बेटी को वापस लाने के लिये उनके साथ हो लेती हैं। वे विमला के घर के लिये निकलते हैं और अवध (राहुल जेठवा) इंटरव्यू के लिये जाता है। एक चैंकाने वाले मोड़ में तोमर अब पुलिस की आधिकारिक भूमिका में लौट आया है और अवध के इंटरव्यू में बाधा डालता है। तोमर मौके का फायदा उठाता है, अवध पर गलत काम का आरोप लगाता है और फिर उसे गिरफ्तार कर लेता है।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में केशव ने बताया, ‘‘कैट (गजल सूद) और कमलेश (संजय चैधरी) की शादी से असंतोष में हप्पू (योगेश त्रिपाठी) उन पर कई नियम-कायदे थोप देता है। वह मलाइका (सोनल पंवार) को उनका सुपरवाइजर बना देता है। राजेश (गीतांजलि मिश्रा) अपने पैरेंट्स के घर पर शादी समारोह में हप्पू को बुलाती है, लेकिन हप्पू बहाना मारता है कि उसे गैंगस्टर शाकाल को पकड़ना है और मिनिस्टर की पार्टी में जाना है। अगले दिन अखबार में मिनिस्टर की पार्टी की तस्वीर आती है और एचसीआर (ऋतिक, चमची और रनबीर) बड़े प्यार से उसे राजेश को दिखाते हैं। इस पर वह हप्पू को फटकार लगाती है। बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू की हालत पर हंसता है और हप्पू उसकी बेइज्जती कर देता है। परेशान होकर बेनी अपने कमरे में जाता है और खुद को बंद कर लेता है। राजेश, बिमलेश (सपना सिकरवार) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) खिड़की पर जाकर उसे बाहर निकलने के लिये कहती हैं। कटोरी अम्मा हप्पू को सुधारने के लिये कान्हा जी से प्रार्थना करती हैं और केशव (वेदांत सलूजा) का ध्यान दूसरी ओर चला जाता है। वह उनकी ओर मुस्कुराकर देखता है।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अनीता भाबी ने बताया, ‘‘अंगूरी (शुभांगी अत्रे) यह जानकर दुखी है कि हर कोई उसे हल्के में लेता है। तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक इवेंट के लिये अपने कपड़ों पर 21,000 रूपये खर्च कर देता है, लेकिन अंगूरी से कहता है कि वह अपनी पुरानी ड्रेस ही पहने। वह कहता है कि अंगूरी पर कोई ध्यान नहीं देगा। जब अंगूरी इसके बारे में विभूति (आसिफ शेख) को बताती है, तब विभूति बात को टाल देता है और अंगूरी का दुख बढ़ जाता है। अंगूरी टीका (वैभव माथुर) और टिलू (सलीम जैदी) की बात सुनती है कि उन्हें भूख लगी है और खाने के लिये वह उसके पास आएंगे और उसकी मासूमियत का मजाक बनाएंगे। इस बीच, भूरे (राकेश बापट) अंगूरी को बताता है कि कुछ साल पहले उसने अपने पिगी बैंक के पैसों से जो जमीन खरीदी थी, उसकी कीमत अब 50 लाख रूपये है। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) सभी को डिनर पर बुलाती है, लेकिन अंगूरी के प्रति तिवारी और विभूति का संवेदनहीन रवैया उसे भावनात्मक चोट पहुँचाता है। अंगूरी इस स्थिति के बारे में सक्सेना (सानंद वर्मा) को बताती है और वह उसे अपना बर्ताव बदलने की सलाह देता है। सक्सेना नये दोस्त बनाने में उसकी मदद करता है और वह पार्टियों में जाने लगती है और धीरे-धीरे उसका व्यवहार ज्यादा जिद्दी और रुखा हो जाता है। अंगूरी अपने नये दोस्तों के सामने तिवारी और विभूति का अपमान भी कर देती है। अंगूरी के साथ रिश्ता सुधारने के लिये तिवारी और विभूति अनीता की मदद लेते हैं, लेकिन यह देखकर चैंक जाते हैं कि अनीता भी वैसा ही व्यवहार कर रही है। फिर दोनों महिलाओं को एक रिक्शे में शराब पीते हुये पाया जाता है।’’