देश भर में बकरीद मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं और इस मौके पर एण्डटीवी के कलाकारों ने भी ईद की अपनी योजनाओं के बारे में बात की। इन कलाकारों में शामिल हैं – ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और सलीम जै़दी (टिल्लू) एवं ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की ज़ारा वारसी (चमची)। आसिफ शेख ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘त्योहार मेरे लिये हमेशा से ही खुशियों का स्रोत रहे हैं। अपने प्रियजनों से मिलना, उनके साथ प्यारी यादें बनाना और स्वादिष्ट पकवानों के मजे लेना बहुत ज्यादा खुशी देते हैं। इस बार ईद़-उल-अज़हा और भी ज्यादा खास होने वाली है, क्योंकि मैं दिल्ली में रहूंगा, जहां मैंने अपनी जिंदगी के कुछ सबसे अच्छे दिन बिताये हैं। इस शहर की मेरे दिल में एक खास जगह है। अपने लज़ीज़ खानपान के लिए मशहूर, ये शहर मुझे मेरी डाइट को भुलाकर एक भव्य खाने के उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। हालांकि, बकरीद आधिकारिक तौर पर एक दिन की होती है, लेकिन हम पूरे हफ्ते जश्न मनाते हैं। मैंने तो पहले ही प्लान कर लिया है कि जामा मस्जिद के पीछे उर्दू बाजार की गहमागहमी वाली गलियों में, अपनी सबसे पसंदीदा मटन बिरयानी का लुत्फ़ उठाऊंगा, जिसे मोहब्बत के शरबत और मुंह में पानी लाने वाली दूसरी चीजों के साथ परोसा जाता है। इसके साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ कनाॅट प्लेस जाने और अपने पसंदीदा मटन स्टार्टर का लुत्फ उठाने की भी सोच रहा हूं। इसके अलावा, अपने बड़े परिवार के साथ फिर से जुड़ने का मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं, जिससे यह ईद स्वादिष्ट खाने और प्रियजनों के साथ प्यार भरे पलों का एक शानदार मिश्रण बन जाएगी।‘‘
ज़ारा वारसी ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की चमची ने कहा, ‘‘हर साल की तरह मैं अपने दिन का आगाज़ सुबह की नमाज़ के साथ करूंगी, जो हमारे लिये एक रिवाज़ है। उसके बाद मैं अपने परिवार वालों के साथ मस्ती करूंगी। मैं नानी के घर जाऊंगी और उनके हाथों का बना लजीज़ ग्रिल्ड मटन और कबाब़ का लुत्फ उठाऊंगी, जो मुझे बेहद पसंद हैं। इस दिन मेरा पूरा परिवार एक जगह जमा होता है और हम एक-दूसरे के साथ खुशनुमा लम्हें बिताते हैं। ईद-उल-अज़हा हमें अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलने तथा घर पर बने स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद चखने का एक सुनहरा मौका भी देता है।‘‘ सलीम ज़ैदी ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के टिल्लू ने कहा, ‘‘बकरीद की मेरे दिल में एक खास जगह है, जो जश्न की खुशनुमा यादों से सराबोर होता है और हम अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ लज़ीज़ बिरयानी, मटन चाॅप और कबाब का आनंद उठाते हैं। उत्तर प्रदेश में इस त्योहार का उत्साह देखते ही बनता है, जहां सभी लोग मस्ज़िद में नमाज़ अता करते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुकाबरकबाद देते हैं। मेरी ओर से आप सभी को ईद मुबारक! यह बकरीद सभी के लिये सुकून, खुशियां और स्वादिष्ट दावतों की सौगात लेकर आये।‘‘