नया साल बस आने ही वाला है और एण्डटीवी के कलाकार बेहद खुशी और आनंद के साथ 2023 का स्वागत करने के लिये उत्साहित हैं। इसके साथ ही, वे नए साल में अपने कुछ सपनों को पूरा करने भी फोकस कर रहे हैं। ये कलाकार हैं ‘दूसरी माँ‘ की नेहा जोशी (यशोदा), मोहित डागा (अशोक), आयुध भानुशाली (कृष्णा); ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), कामना पाठक (राजेश), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा); और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी)।
एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘2022 मेरे लिये बहुत अच्छा रहा है। इस साल मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर बहुत कुछ मिला है। मैं 2023 में खुश रहना चाहती हूं, एक्टर के तौर पर अपना बेस्ट देना और नये मिसाल बनाना चाहती हूँ। मैं कड़ी मेहनत करना और ज्यादा मजबूत होकर उभरना जारी रखूंगी।’’
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार अदा कर रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘2023 में हमारा शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ चार साल पूरे कर लेगा। मैं कितना खुश हूं, आपको बता नहीं सकता। मेरे किरदार (हप्पू) को दर्शकों से काफी प्यार मिला है, जिससे मेरी पेशेवर तरक्की हुई है। इस शो और किरदार को मैंने भी काफी वक्त दिया है। नये साल पर मेरी यही कामना है कि यह सफलता बरकरार रहे और मैं अपने फैंस के चेहरों पर लगातार मुस्कुराहट लाता रहूं।’’
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मुझे ट्रैवेलिंग करने में मजा आता है और इस साल मैंने सोलो ट्रिप्स पर जाने का अपना जिन्दगीभर का सपना पूरा करना शुरू किया, जिससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली। मैं 2023 में दुनिया घूमने के अपने सपने को साकार करना जारी रखने की उम्मीद करती हूँ। दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिये मैं आभारी हूँ और ट्रैवेलिंग के अलावा अंगूरी के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने पर ही ध्यान दूंगी।’’
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मैं 2023 में खुद को ज्यादा वक्त दूंगा। चाहे स्किल्स सीखना हो या उसे बेहतर बनाना, या फिर रोजाना पढ़ना, कसरत करना या अच्छी तरह से संतुलित आहार लेना की बात हो। मैं निजी और पेशेवर तौर पर ज्यादा मजबूत और एक बेहतर इंसान बनने का लक्ष्य हासिल करूंगा।’’
एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में अशोक बने मोहित डागा ने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मैंने 2022 में ‘दूसरी माँ’ के साथ शानदार वापसी की है। 2023 में मैं अपने काम और परिवार पर ध्यान दूंगा। मेरा परिवार मेरे लिये एक सपोर्ट सिस्टम है, जबकि मेरा काम उन्हें सपोर्ट करने के लिये है। इस साल मैं दोनों के बीच सही संतुलन रखने पर फोकस करूंगा।’’
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘मुझे पढ़ना और लिखना पसंद है और यह साल बेहतरीन रहा। मैंने नई किताबें पढ़ीं, लेकिन अब कुछ तरोताजा खोजने का वक्त है। इस साल (2023) के लिये मैंने कम से कम एक नई भाषा सीखने की सोची है, जो कि स्पेनिश हो सकती है। मैंने कुछ ऐप्लीकेशंस डाउनलोड किये हैं और कुछ किताबें खरीदी हैं, जो उस भाषा के बेसिक्स सीखने में मेरी मदद करेंगी।’’
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार अदा कर रहे आसिफ शेख ने कहा, ‘‘एक एक्टर के तौर पर मेरा केवल एक लक्ष्य है दर्शकों का मनोरंजन करते रहना। ईश्वर के आर्शीवाद से मैंने इस शो में 350 से ज्यादा किरदार निभाकर उनका मनोरंजन किया है। मेरा ध्यान केवल ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प किरदार निभाने और मजेदार किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहने का अपना सपना पूरा करने पर ही होगा।’’
एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान कड़ी मेहनत करने और ज्यादा पढ़ाई करने पर है। मैं 2023 में भी अच्छे अंक लाना जारी रखना चाहता हूँ। मैंने इस साल गिटार सीखने की भी सोची है। मेरे घर पर एक पुराना गिटार है, जिसे मैं प्रैक्टिस के लिये जयपुर लेकर आऊंगा।’’
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने कहा, ‘‘2022 बहुत खास रहा है, सिर्फ इसलिये नहीं कि मैंने जिसे चाहा, उससे मेरी शादी हुई, बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी मैंने बहुत कुछ पाया है। हमने अपनी हाॅबीज को थोड़ा और लोगों के बीच लाने का फैसला किया है। हम दोनों को गाना पसंद है और हम सिंगर्स के तौर पर मिलकर कुछ खास पेशकशन करने की कोशिश करेंगे!’’
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘2022 मेरे लिये हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि मैंने टेलीविजन के सबसे मशहूर किरदारों में से एक को निभाना शुरू किया है। अब मेरा ध्यान सिर्फ कड़ी मेहनत करने, खुशियां फैलाने और अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहने पर है। मैं सभी के लिये सकारात्मकता की कामना करती हूँ और चाहती हूँ कि सभी कामयाब हों।’’