अनीता प्रधान, जोकि फिलहाल एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ में मालती देवी का किरदार निभा रही हैं, का जन्मदिन 11 अक्टूबर को आता है। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अनीता दो बच्चों की माँ हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत में उन्होंने अपने किरदार और बर्थडे सेलीब्रेशन्स के बारे में बात की।
एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में अपने किरदार के बारे में बताते हुये अनीता प्रधान ने कहा, ‘‘मैं अशोक की माँ मालती देवी की भूमिका अदा कर रही हूं। वह रूढ़िवादी विचारों वाली एक पारंपरिक महिला है, जोकि पितृसत्तामक मूल्यों में विश्वास रखती है, क्योंकि उसने अपनी पूरी जिंदगी में वही देखा है। वह हमेशा से अपने पति के इशारों पर नाचती आई है और उसने उसे तभी से जवाब देना शुरू किया, जब उसका बड़ा बेटा आत्मनिर्भर एवं कामयाब इंसान बन गया। यशोदा के साथ उसका एक बेहद अनूठा रिश्ता है। वह उसकी सास है, लेकिन उसे बहुत पसंद भी करती है। अपने इगो को बनाये रखने के लिये वह घर पर यशोदा को नीचा दिखाती रहती है, लेकिन घर के बाहर वह हमेशा दिखाती है कि उसके पास सबसे बुद्धिमान और स्मार्ट बहू है। अपनी छोटी बहू के लिये मालती देवी के मन में विरोधाभासी भावनायें हैं। वह उसे नापसंद करती है, क्योंकि छोटी बहू घर के कामों में उसका हाथ नहीं बंटाती। लेकिन इसके बावजूद अपनी भावनाओं को वह खुद तक ही सीमित रखती है, क्योंकि उससे घर का वारिस मिलने की उम्मीद उसे ज्यादा है। ढेरों भावनाओं वाले इस अनूठे किरदार को निभाने में मुझे मजा आ रहा है।‘‘
अपने बर्थडे सेलीब्रेशन्स के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल मैं अपने जन्मदिन के दिन काम करने वाली हूं और शो के सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट करूंगी। यह साल मेरे लिये बहुत अच्छा है, क्योंकि मुझे एक ऐसे शो में काम करने का मौका मिला है, जिसकी शूटिंग मेरे अपने शहर में हो रही है और यह मेरे लिये दोनों तरफ से फायदेमंद है। पैक अप के बाद मैं शाम को अपने परिवार वालों के साथ डिनर पर जाने की सोच रही हूं। हमारे घर में हमेशा ही जन्मदिन पर कुछ खास व्यंजनों को बनाने की परंपरा रही है। आमतौर पर हम जिसका जन्मदिन होता है, उसकी पसंद का खाना बनाते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं एवं साथ में घूमने-फिरने जाते हैं। लेकिन चूंकि, मैं उस दिन शूटिंग कर रही हूं, इसलिये मैंने अपने शो की टीम के लिये स्पेशल जयपुरी श्रीखंड पूरी बनाने की सोची है। इस बार बर्थडे गर्ल खुद उनके लिये प्यार जताने की योजना बना रही है, वैसे मेरे परिवार वालों की भी कुछ योजनायें हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। इसलिये मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि उन्होंने मेरे लिये आखिर क्या सरप्राइज रखा है।‘‘