एक्टर्स की धनतेरस की तैयारी, किस चीज़ की होगी खरीदारी?

धनतेरस के शुभ दिन, लोग सौभाग्य और समृद्धि के प्रतीक के रूप में नई-नई चीज़ें खरीदते हैं। इस दिन के महत्व के बारे में बात करते हुए, एण्डटीवी के एक्टर्स मोहित डागा (अशोक, ‘दूसरी माँ’), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) ने बताया कि वे इस दिन क्या खरीदना चाहते हैं।

एण्डटीवी के शो दूसरी माँ में अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने कहा, ‘‘ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर का दौरा करती हैं। और उनके स्वागत के लिये हम लैम्प और दीये जलाते हैं और अपने घर के प्रवेशद्वार को रंगोली से सजाते हैं। मेरे घर में अच्छी सेहत और समृद्धि के लिये देवी लक्ष्मी और धनवंतरी की खास पूजा होती है। इस पूजा के लिये मेरी पत्नी पारंपरिक मिठाइयाँ बनाती है। हर साल की तरह मैं अपनी पत्नी के लिये सोने के गहने खरीदूंगा, क्योंकि मेरा मानना है कि घर की लक्ष्मी को खुश रखना सबसे ज्यादा जरूरी है (हंसते हैं)। इसके अलावा मैं अपने हाउस हेल्प और स्टाफ को छोटा-सा बोनस दूंगा, जोकि बड़ी मदद करते हैं और परिवार की तरह हमारी देखभाल करते हैं। मेरे लिये त्यौहार मनाने की असली भावना सबकी परवाह करने, शेयर करने और खुशियाँ फैलाने से मिलने वाले आनंद से जुड़ी है।’’

एण्डटीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन में कटोरी अम्मा की भूमिका निभाने वालीं हिमानी शिवपुरी ने बताया, ‘‘इस पवित्र दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन और किचन के दूसरे प्रोडक्ट खरीदते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि कीमती धातुओं को खरीदने से भक्तों को सौभाग्य मिलता है। मैं हर साल धनतेरस पर अपने घर की सफाई करती हूँ और फिर शाॅपिंग करने जाती हूँ। मेरी शाॅपिंग लिस्ट में एक कीमती चीज़ हमेशा रहती है और वह है चांदी का सिक्का, जिस पर देवी लक्ष्मी बनी हों और इस साल भी मैं ऐसा सिक्का खरीदूंगी। मैं किचन के कुछ पुराने बर्तन और लिविंग रूम के पर्दे भी बदलना चाहती हूँ। यह दिन हमें सिखाता है कि हमें उस संपदा का महत्व समझना चाहिये, जो भगवान ने हमें दी है और मेरा मानना है कि असली संपदा हमारी सेहत है। तो इस शुभ दिन, आइये हम एक-दूसरे के लिये और अपने परिवारों के शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक सुख की प्रार्थना करें। सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं।’’

एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘धनतेरस से दिवाली की शुरूआत होती है और इस दिन मेरा पूरा परिवार शाॅपिंग के लिये जाता है। मैं दिखावे की नहीं, बल्कि जरूरत की चीज़े खरीदना पसंद करता हूँ और इसलिये अपनी बेटियों के लिये सोना खरीदूंगा। मेरी सबसे छोटी बेटी इस साल एक नया फोन भी मांग रही है, तो मेरे घर की लक्ष्मी के लिये एक नया फोन खरीदने का धनतेरस से बेहतर मौका क्या होगा! सभी के लिये शुभ धनतेरस।’

getinf.dreamhosters.com

Related posts