इस बार स्टाइल से मनाइए त्योहार सैमसंग ने अपने चाहने वालों के लिए फ्लिपकार्ट पर पेश किया एक अनूठा लॉयल्टी प्रोग्राम ‘सैमसंग होम’

उपभोक्ता टीवी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन जैसे सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की दोबारा खरीद पर ‘सैमसंग होम’ प्रोग्राम के तहत 30 सितंबर, 2021 तक पहली मासिक किस्त (2,500 रुपये तक) में 50% छूट का फायदा उठा सकते हैं

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में एक अनूठे उपभोक्ता लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की, जिसे ‘सैमसंग होम’ का नाम दिया गया है। अपने तरह के इस अकेले उपभोक्ता लॉयल्टी प्रोग्राम को सैमसंग के मौजूदा उपभोक्ताओं द्वारा सैमसंग के प्रति प्यार जताने और सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को प्राथमिकता देने के एवज में उन्हें अफोर्डेबिलिटी फायदे ऑफर कर लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह प्रोग्राम 30 सितंबर 2021 तक सैमसंग के नवीनतम टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या माइक्रोवेव की दूसरी बार खरीद पर उपभोक्ताओं को विशेष लाभ देता है। जिन उपभोक्ताओं ने फ्लिपकार्ट पर 28 जुलाई 2021 को या उसके बाद सैमसंग का कोई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदा है, वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रोग्राम के तहत उपभोक्ता अपनी पहली मासिक किस्त (2,500 रुपये तक) का केवल 50% देने पाएंगे और यह ऑफर सिर्फ तभी लागू होगा जब दूसरी खरीदारी किसी अन्य उत्पाद श्रेणी में की जाएगी। उदाहरण के लिए, यदि किसी उपभोक्ता ने फ्लिपकार्ट पर 28 जुलाई, 2021 को या उसके बाद सैमसंग का टेलीविजन खरीदा है, तो 30 सितंबर, 2021 तक उसके द्वारा फ्लिपकार्ट पर वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या माइक्रोवेव की खरीदारी पर उसे इस ऑफर का फायदा मिल सकेगा।

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में ऑनलाइन बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “सैमसंग में हम फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर एक अनूठे प्रोग्राम की घोषणा करते हुए अत्यंत रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जिसका नाम ‘सैमसंग होम’ दिया गया है। यह प्रोग्राम सैमसंग के प्रति निष्ठावान लोगों के लिए है और अपने घर में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर जीवन के लिए अपना दूसरा सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खरीदने के लिए उन्हें पुरस्कृत करता है। यह प्रोग्राम कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की हमारी विस्तृत रेंज पर लागू है और हम आश्वस्त हैं कि इस प्रोग्राम के साथ हम उपभोक्ताओं की लगातार विकसित होती जरूरतों को पूरा कर सकेंगे, खास तौर पर तब जब वे अधिक से अधिक समय घर पर बिता रहे हैं।”

‘सैमसंग होम’ लॉयल्टी प्रोग्राम का फायदा उठाने का तरीका:
• सैमसंग का पहला कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद फ्लिपकार्ट पर 15 सितंबर से पहले खरीदा जाना चाहिए
• पहली खरीदारी के बाद सैमसंग होम प्रोग्राम की अवधि अपने आप शुरू हो जाती है
• उपभोक्ता 30 सितंबर 2021 तक फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के नवीनतम टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या माइक्रोवेव में से कोई भी एक उत्पाद अपनी दूसरी खरीदारी के तौर पर प्लान कर सकते हैं
• इस बेनिफिट का फायदा उठाने के लिए, पहली और दूसरी खरीदारी के बीच कम से कम 15 दिनों का अंतर होना चाहिए
• उपभोक्ताओं को बाद वाली खरीद की पहली EMI (2,500 रुपये तक) में 50% की छूट मिलेगी

Getmovieinfo

Related posts