अयोध्या की रामलीला में इस बार गिरजा शंकर डबल रोल में नजर आए

इस बार की अयोध्या की रामलीला में गिरजा शंकर डबल भूमिका निभा रहे है एक राजा दशरथ के रोल में दूसरा विभीषण के रोल में अपना किरदार निभा रहे है। गिरजा शंकर ने बोला  महाभारत में धृत्रराष्ट्र का रोल निभा चुका हु।गिरजा शंकर ने बोला में अमेरिका था जब सुभाष मलिक का मेरे पास फोन आया अयोध्या की रामलीला में दो किरदार निभाने के लिए एक राजा दशरथ दूसरा विभीषण के रोल में और मुझे इस बात की खुशी हैं और मेरे लिए शोभाग्य की बात है को अयोध्या की रामलीला में मुझे दो किरदार निभाने को मिले है इसके लिए में अयोध्या की रामलीला के फाउंडर व अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक को धन्यवाद करना चाहता हूं।

getinf.dreamhosters.com

Related posts