अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘संस ऑफ द सॉइल- जयपुर पिंक पैंथर्स’ के साथ भारतीय स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में रखा कदम

@shahzadahmed

अमेज़न प्राइम वीडियो और अभिषेक बच्चन ने आज नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल  :  जयपुर पिंक पैंथर्स का ट्रेलर लॉन्च किया

बिना स्क्रिप्ट की स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और निर्देशन 2 बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुस्स्कार जीत चुके एलेक्स गेल ने किया है। सीरीज में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है। इसमें खिलाड़ियों की दुनिया के लॉकर रूम का नजरिया पेश किया गया है, जिसमें वह देश के सबसे पुराने खेलों में से एक कबड्डी पर अपना प्यार बरसाते नजर आते हैं। सीरीज में प्रतिष्ठित प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने के लिए टीम की दृढ़ता भी दिखाई गई है।

अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल : जयपुर पिंक पैंथर्स को 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 4 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया गया जाएगा। अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का पहला एपिसोड अमेज़न इंडिया के सभी कस्टमर्स को मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध होगा

अमेज़न प्राइम वीडियो और अभिषेक बच्चन ने आज नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल : जयपुर पिंक पैंथर्स का ट्रेलर लॉन्च किया। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने इस शो को प्रोड्यूसकिया है। इस शो में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दौरान टीम के प्रेरणादायक सफर और समर्पण को दिखाया गया है। लीग का पहला सीजन जीतने के बाद दूसरा सीजन जीतने की पुरजोर कोशिश करते खिलाड़ियों को इस शो में दिखाया गया है। इस सीरीज में लॉकर रूम का वैसा नजारा दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जैसा उन्होंने कभी नहीं देखा होगा। इसके साथ ही टीम के ओनर अभिषेक बच्चन के साथ बातचीत भी की जाएगी। इस सीरीज से दर्शकों को टीम के खिलाड़ियों, उनके परिवारों, उनके कोच और जयपुर पिंक पैंथर की फैमिली से जुड़े हरेक शख्स के संघर्ष, दृढ़ता, साहस और जुनून का अनुभव होगा। संस ऑफ द सॉइल : जयपुर पिंक पैंथर्स का निर्देशन ब्रिटिश डायरेक्टर एलेक्स गेल ने किया है। वह कार्यकारी निर्माता और निर्देशक की श्रेणी में दो बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुरस्कार जीत चुके हैं। लंदन में जन्मे एलेक्स ने स्पोर्ट्स की दुनिया की कई शख्सियतों पर काफी प्रशंसनीय डॉक्यूमेंट्रीज फिल्में बनाई हैं, जिसमें खेलकूद की दुनिया की काफी दिलचस्प स्टोरीज के साथ प्रतिभाशाली आइकन के उभरने की कहानी दिखाई गई है। एलेक्स की फिल्मों, “ग्लासगो 1967 : द लिस्बेन लायंस” और “स्कॉटलैंड 78  : ए लव स्टोरी” ने लगातार 2 साल, 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में बाफ्टा स्कॉटलैंड पुरस्कार जीता।

Getmovieinfo.com

#amazonprimevideo
# sonsofthesoiljaipurpinkpanthers

Related posts