नई दिल्ली,जापान की याकुल्ट होंशा और फ्रांस की ग्रुप डैनोन की साझेदारी वाली याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा. लि.ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उसके 2030 रीब्रांडिंग विज़न को नई ताकत देगा और भारत में हर साल डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लक्ष्य को मजबूत करेगा।
भारत में 2008 में शुरुआत करने के बाद याकुल्ट अब करीब 700 शहरों में उपलब्ध है और प्रोबायोटिक डेयरी ड्रिंक कैटेगरी को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा चुका है।
तापसी पन्नू ने कहा, “मैं याकुल्ट की इस यात्रा का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ। मेरा परिवार कई सालों से याकुल्ट पी रहा है और मैंने महसूस किया है कि अच्छी सेहत की शुरुआत आंत से होती है। याकुल्ट इसे हमारी डेली रूटीन का आसान और स्वादिष्ट हिस्सा बना देता है।”
याकुल्ट की खासियत इसका “याकुल्ट लेडीज़” होम डिलीवरी नेटवर्क है, जो न केवल प्रोडक्ट को घर-घर तक पहुँचाता है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता भी प्रदान करता है।
90 साल की वैज्ञानिक विरासत के साथ याकुल्ट आज 40 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इसमें मौजूद 6.5 अरब से ज़्यादा लैक्टोबैसिलस केसाई शिरोटा प्रोबायोटिक्स पाचन को बेहतर बनाने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।
तापसी पन्नू के जुड़ने से कंपनी का लक्ष्य है कि प्रोबायोटिक्स को भारत के हर परिवार की रोज़मर्रा की सेहतमंद आदत बनाया जाए।
