VIP क्लोथिंग ने INTIMASIA 2025 में ‘फ्रेंची एक्स’ कलेक्शन किया लॉन्च

नई दिल्ली भारत के प्रीमियम अंडरवियर ब्रांड VIP क्लोथिंग ने देश के सबसे बड़े इनरवियर और कम्फर्टवियर इवेंट INTIMASIA 2025 में अपने नए और आकर्षक कलेक्शन‘फ्रेंची एक्स’का अनावरण किया। इस भव्य लॉन्च इवेंट का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में किया गया, जहां उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों, रिटेलर्स और फैशन प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

‘फ्रेंची एक्स’कलेक्शन को खासतौर पर आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस कलेक्शन को एक विशेष रैंप वॉक शो के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित दर्शकों को एक प्रीमियम अनुभव मिला। इस शानदार लॉन्च के बाद, VIP क्लोथिंग इस कलेक्शन को देशभर के प्रमुख शहरों में पेश करने की योजना बना रही है।

300 से अधिक ब्रांड्स ने INTIMASIA 2025 में दिखाया जलवा INTIMASIA 2025 अंडरवियर, कम्फर्टवियर, स्विमवियर और स्पोर्ट्सवियर उद्योग का सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजन है, जिसमें 300 से अधिक प्रमुख ब्रांड्स, वितरक और रिटेलर्स ने अपने नवीनतम ट्रेंड्स और इनोवेशन पेश किए। इस मंच का उपयोग करते हुए VIP क्लोथिंग ने ‘फ्रेंची एक्स’को लॉन्च कर इनोवेशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

VIP क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील पाठरे ने इस लॉन्च पर कहा,”यह सिर्फ एक नए कलेक्शन की शुरुआत नहीं, बल्कि हमारी भविष्य की योजनाओं का प्रमाण है। ‘फ्रेंची एक्स’ के साथ हम डिज़ाइन, इनोवेशन और कम्फर्ट की सीमाओं को पार कर रहे हैं और उद्योग के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना है।”

VIP क्लोथिंग के इस नए कलेक्शन के साथ, उपभोक्ताओं को स्टाइल, कम्फर्ट और प्रीमियम क्वालिटी का अनूठा अनुभव मिलेगा।‘फ्रेंची एक्स’जल्द ही पूरे भारत में उपलब्ध होगा।

Getmovieinfo.com

Related posts