तानाजी: द अनसंग वॉरियर को पूरे हुए 6 साल, शरद केलकर ने साझा की यादें

शरद केलकर की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। साल 2020 में रिलीज़ हुई यह ऐतिहासिक फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही बड़ी हिट नहीं रही, बल्कि दर्शकों के लिए एक खास अनुभव भी बनी। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मराठा योद्धा तानाजी की वीरता, बलिदान और गर्व को दिखाया गया था।

फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया था। उनके साथ अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे। शरद केलकर की गंभीर और प्रभावशाली अभिनय ने फिल्म को और मजबूत बनाया।

फिल्म के 6 साल पूरे होने पर शरद केलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया और लिखा,“6 साल इस अद्भुत अनुभव के @tanhajifilm
जय भवानी जय शिवाजी 🚩🚩”

छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना आसान नहीं था। इसके लिए गहराई, सच्चाई और पूरी मेहनत की जरूरत थी, जिसे शरद केलकर ने पूरी ईमानदारी से निभाया। यह फिल्म उनके करियर के लिए एक गर्व का पल रही।

‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 367.65 करोड़ रुपये की कमाई की और साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी और भारतीय फिल्म बनी।

अब शरद केलकर अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘टास्करी: द स्मगलर’स वेब’ की तैयारी में हैं। इस सीरीज़ में उनके साथ इमरान हाशमी, अमृता खानविलकर और अन्य कलाकार नजर आएंगे। नीरज पांडे द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Related posts