Major Movie Review मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की लाइफ पर आधारित है फिल्म है जबरदस्त

मेजर एक बायोपिक है जो 26/11 के मुंबई हमले मे अपनी जान पर खेलकर लोगों को मौत के मुह से निकालने वाले मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की लाइफ पर आधारित है

फिल्म का निर्देशन और लेखन शशि किरण द्वारा किया गया है जबकि इसे सोनी पिक्चर इंडिया और महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया गया है

फिल्म मे साउथ सुपरस्टार अदिवि शेष मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की मुख्य भूमिका निभा रहे है अपोजिट रोल मे सई मंजरेकर संदीप की प्रेमिका ईशा की भूमिका निभा रही है इनके अलावा प्रकाश राज, मुरली शर्मा, रेवती नायर जैसे टैलेंटेड कलाकारों की टोली फिल्म के अंदर सपोर्टिंग कास्ट के रूप मे नजर आयेंगे।

कहानी मुंबई मे हुए 26/11 हमले पर आधारित है जिसकी शुरुआत तो मुंबई मे हुई थी लेकिन पूरा देश खौफ मे था लेकिन ये कहानी किसी डर की नही है बल्कि उस डर को भगाने वाले हिरोस् मे से एक मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की है जिन्होंने मुंबई अटैक को रोकने मे अपना पूरा दम लगा दिया था।फिल्म मे मेजर संदीप के बचपन से लेकर उनके आर्मी जॉइन करने तक का पूरा सफर इसी बीच ईशा नाम की लड़की से हुआ सच्चा प्यार और माँ बाप से मिला सपोर्ट सब कुछ फिल्म की कहानी मे कवर किया गया है।

फिल्म इमोशनल सीन के साथ शुरू होती है जहाँ पर आपको ये दिखाया जाता है की संदीप कौन है कहा से आया और क्या करता है। ये सब आपको दिखाया नही बल्कि महसूस कराया जाता है। आगे की कहानी काफी शानदार है जो आपको कभी इमोशनल करेगी तो कभी होंठों पर हल्की हल्की मुस्कुराहट छोड़कर आँखों मे खुशी के आँशु दे जायेगी। फिल्म को देखते वक्त आपको बॉलीवुड मूवी शेरशाह वाली फीलिंग आयेगी लेकिन यकीन मानिये कहानी को दिखाने का तरीका शेरशाह से पूरी तरह अलग होने वाला है फिल्म मे अदिवि शेष ने अपनी मेहनत और लगन से संदीप उन्निकृष्णनन को अपने आप मे जीवन्त कर लिया है उन्हे देखकर एक असली मेजर को लड़ते हुए देखने वाली फील आ जाती है इसके अलावा सई मंजरेकर ने भी संदीप की प्रेमिका के किरदार मे एक जीवंत प्रदर्शन पेश किया है फिल्म मे उनके आँसू देखकर आपकी आंखो से भी पानी की धारा बहने लगेगी इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट ने भी मेजर को फुल सपोर्ट किया है खासतौर पर प्रकाश राज की एक्टिंग का लेवल कही भी कमजोर नही लगा। फिल्म मे बैकग्राउंड म्युज़िक और साउंड ट्रैक कमाल का रखा गया है जो हर सीन के हिसाब से फिट बैठता है। फिल्म का डायरेक्शन लाजवाब है जो हर एक चीज को अपनी जगह पर सही करता है खासतौर पे फिल्म के क्लैमैक्स को जिस तरह से डायरेक्ट किया गया है आँखों मे आँशु आ जाते है देखकर।

कलाकार – आदिवि शेष, सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, रेवती, प्रकाश राज

निर्देशक – शशि किरण टिक्का

रेटिंग – 4/5 ⭐⭐⭐⭐

 

Related posts