Dunki Movie Review ‘डंकी’ का सफर, थोड़ा लंबा है

शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और ​विक्रम कोचर स्टारर डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी और फिर ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का पहली बार एक साथ आना भी था। लेकिन अकसर देखा गया है कि जब दो दिग्गज मिलते हैं तो जरूरी नहीं कि वो सितारों को छू सकें।

डंकी की स्टोरी पंजाब के चार युवाओं की है जो विदेश जाना चाहते हैं।विदेश में भी लंदन जाना चाहते हैं।उनकी कुछ मजबूरियां और वह उनसे पैसा कमाकर लड़ना चाहते हैं। बेशक जिंदगी इतनी आसान नहीं है। शाहरुख खान उनकी जिंदगी में आते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं। कॉमेडी होती है और ट्रेजेडी भी नजर आती है।इस सब के बीच डंकी कुछ कुछ थ्री ईडियट्स जैसी नजर आने लगती है। फिर शाहरुख खान उन्हें डंकी रूट से लंदन लेकर जाता है।फिल्म में काफी कुछ होता है। नहीं देखने को मिलती है तो एक्टिंग, कहानी और मजबूत डायरेक्शन। फिल्म का फर्स्ट हाफ कुछ हंसाता है।सेकंड थकाता है और अंत आते-आते सब मजाक बन कर रह जाता है।

राजकुमार हिरानी ने अपने करियर में आजतक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। लेकिन इस बार वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखते नजर नहीं आ रहे हैं।बेहद कमजोर डायरेक्शन, इमिग्रेशन को लेकर कई सीन बहुत ही बचकाने लगते हैं।फिर शाहरुख खान से जिस तरह का काम कराया है, वह उनके साथ पूरी नाइंसाफी है। कभी चेन्नई एक्सप्रेस की झलक मिलती है तो कभी वीर जारा का झोंका भी फिल्म में नजर आता है। कुल मिलाकर राजकुमार हिरानी ने निराश ही किया है।

कलाकार: शाहरुख खान, तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी

डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी

रेटिंग: 3/5 स्टार ⭐⭐⭐

Getmovieinfo.com

Related posts