निर्मला की मदद के लिये भीमराव और रमाबाई आए साथ-साथ

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-डाॅ बी.आर.आम्बेडकर‘ की आगामी कहानी में विधवा पुनर्विवाह के लिये सामाजिक न्याय और संघर्ष जारी रहेगा। नरोत्तम जोशी (विक्रम द्विवेदी), विधवाओं के पुनर्विवाह के सख्त खिलाफ हैं, जबकि यह घटना उनकी खुद की बहन निर्मला के साथ हुई है। वह निर्मला की शादी, अभय से रोकने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है। हालांकि, भीमराव (अथर्व) और रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), निर्मला का साथ देने के लिये एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। वे उसके अधिकारों की रक्षा और अभय से उसकी शादी करने में मदद के लिये कुछ भी कर सकते हैं।

युवा भीमराव का किरदार निभा रहे, अथर्व ने कहा, ‘‘नरोत्तम विधवाओं के पुनर्विवाह के खिलाफ है। वह इस बात से नाराज है कि भीमराव उसकी विधवा बहन निर्मला की शादी में साथ क्यों दे रहे हैं। वह निर्मला की शादी उसके देवर, अभय से रोकने के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन भीमराव और रमाबाई, अभय और निर्मला की मदद करते हैं, जिसकी वजह से नरोत्त्म खतरनाक कदम उठाने को तैयार हो जाता है। यह देखने वाली चीज होगी कि क्या नरोत्तम इसे रोक पाएगा और भीमराव किस तरह निर्मला को न्याय दिलाने के लिये लड़ाई लड़ेगा।‘‘

www.getinf.dreamhosters.com

Related posts