‘भाबीजी घर पर हैं!’ ने पूरे किए 10 साल, देहरादून में हुआ भव्य जश्न

एण्डटीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ने अपने शानदार सफर के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शो के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने देहरादून की खूबसूरत वादियों में एक भव्य समारोह आयोजित किया, जहां उन्होंने विशेष केक काटकर इस ऐतिहासिक मौके को सेलिब्रेट किया।

शो के लीड कलाकारों ने इस खास मौके पर अपनी खुशी और अनुभव साझा किए।

आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा,”यह सफर किसी जादू से कम नहीं रहा! विभूति का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है, जिसने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। देहरादून में जश्न मनाना बेहद खास अनुभव रहा।”

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा,
“अंगूरी भाबी मेरे दिल के बहुत करीब हैं। उनका मशहूर डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि एक एहसास बन चुका है। मैं दर्शकों की आभारी हूँ, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया।”

रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा,
“तिवारी जी का किरदार निभाना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा है। दर्शकों का प्यार ही हमारी असली ताकत है। देहरादून के फैन्स की गर्मजोशी ने हमारा दिल जीत लिया।”

विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा,
“अनीता भाबी का किरदार दर्शकों से गहराई से जुड़ा है। यह शो हमारी मेहनत और कॉमेडी के प्रति हमारे प्यार का प्रमाण है। हम दर्शकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया।”

शो के निर्माता बिनैफर कोहली ने इस मौके पर कहा,”‘भाबीजी घर पर हैं!’ के 10 साल पूरे करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह संभव हुआ हमारे शानदार कलाकारों, मेहनती क्रू और सबसे बढ़कर, दर्शकों के प्यार के कारण। हम इस सफर को आगे भी जारी रखेंगे।”

2015 में शुरू हुआ यह शो अपनी हास्य से भरपूर कहानियों, मजेदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों की वजह से हर घर का पसंदीदा बना हुआ है। विभूति और तिवारी की नोकझोंक, अंगूरी और अनीता भाबी का अंदाज, और शो के अनोखे किरदार इसे एक कल्ट क्लासिक बना चुके हैं।

देहरादून में हुए इस खास जश्न के साथ शो की टीम नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि ‘भाबीजी घर पर हैं!’ आने वाले वर्षों में भी दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा और हंसी की यह यात्रा यूं ही जारी रहेगी।

Getmovieinfo.com

Related posts