‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पूरे किए 2500 एपिसोड्स, भारतीय टेलीविजन पर रचा इतिहास!

एडिट 2 बैनर तले संजय और बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित एण्डटीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ने 2500 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। यह शो 2015 में शुरू हुआ था और अब यह भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शोज में शामिल हो गया है। यह शो अपने मजेदार किस्सों और किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।

शो का प्लॉट मिश्रा और तिवारी परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जिनके हंसी-मजाक और दिलचस्प कहानियां हर घर में खुशियां लाती हैं। शो के प्रमुख कलाकार आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी),शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने अपने यादगार अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा है।

2500 एपिसोड्स पूरे होने के खास मौके पर सेट पर केक काटकर इस सफलता का जश्न मनाया गया। टीम के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए और दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया।

निर्मात्री बिनैफर कोहलीने कहा,
“यह सफलता हमारी टीम की मेहनत और दर्शकों के अटूट प्यार का नतीजा है। यह सफर हमारे लिए बेहद खास है और हम आगे भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।”

आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,”विभूति का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस किरदार ने मुझे लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का मौका दिया। यह सफर मेरे लिए बेहद यादगार रहा है।”

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी)ने कहा,
“अंगूरी का किरदार मेरी पहचान बन गया है। दर्शकों का जो प्यार मुझे मिला है, वह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा,
“2500 एपिसोड्स पूरे करना किसी सपने के सच होने जैसा है। तिवारी का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”

विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा,
“अनीता भाबी के किरदार ने शो में एक खास रंग भरा है। यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है।”

Getmovieinfo.com

Related posts