25वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर होगा प्रसारित
इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवॉर्ड्स एक ऐसा समारोह है, जो पूरे टेलीविज़न इंडस्ट्री को एक साथ लाकर शानदार जश्न मनाता है। इस अवॉर्ड शो को हर साल देशभर से खूब प्यार मिलता रहा है, और इस साल यह और भी खास है क्योंकि ITA अवॉर्ड्स अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं। यह अवॉर्ड सेरेमनी सभी के लिए बेहद इंतज़ार की जाती है। स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला भी इस खास मौके का हिस्सा बनकर अपनी खुशी जाहिर करती नजर आईं।
ITA अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए समृद्धि शुक्ला ने कहा, “ऐसे बड़े मुकाम का हिस्सा बनना वाकई बहुत अच्छा लगता है। साथ ही उस आइकॉनिक गाने का हिस्सा बनना और उन गानों पर डांस करना, जहां सामने की कतार में इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स बैठे हों, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उनके सामने परफॉर्म करना सच में बेहद खास एहसास है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस साल मैंने रोमांटिक नंबर पर दो गानों पर परफॉर्म किया है और यह अनुभव बहुत सुकून देने वाला रहा। पिछली बार से भी ज़्यादा भव्य था, जो बिल्कुल सही है क्योंकि ITA के 25 साल पूरे हो चुके हैं। यह वही शो है जिसे मैं देखते हुए बड़ी हुई हूं, और आज उसका इतना बड़ा मुकाम हासिल करना मेरे लिए बहुत अपना सा लगता है।”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है शो जॉइन करने के बाद ITA से जुड़ी सबसे बड़ी याद यही है कि मैं लगातार दो साल परफॉर्म कर पाई हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
25वें इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवॉर्ड्स 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे सिर्फ़ स्टार प्लस पर देखना न भूलें।
