Rainbow Dance Crew के दशावतार एक्ट ने India’s Got Talent के जजों को किया मंत्रमुग्ध

मुंबई – India’s Got Talent के आगामी एपिसोड में Rainbow Dance Crew अपने दमदार और भावनात्मक दशावतार डांस एक्ट के साथ दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित इस प्रस्तुति में समूह ने संस्कृति, कहानी और कोरियोग्राफी का अद्भुत संगम पेश किया, जिसने मंच पर प्राचीन कथाओं को जीवंत कर दिया।

क्रू की शानदार प्रस्तुति ने न सिर्फ़ विज़ुअल इम्पैक्ट छोड़ा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी सभी को जोड़ दिया। जज नवजोत सिंह सिद्धू इस परफॉर्मेंस से बेहद प्रभावित नज़र आए और उन्होंने Rainbow Dance Crew की सराहना करते हुए कहा, “आपने अपने समुदाय के लिए जो किया है, वह आज तक किसी ने नहीं किया और आगे भी शायद कोई नहीं कर पाएगा।”

एपिसोड का सबसे भावुक पल तब आया जब क्रू को उनके परिवारों का एक खास वीडियो मैसेज दिखाया गया। कभी उनके डांस के सपनों पर सवाल उठाने वाले परिवार आज उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं। इस पल ने पूरे मंच को भावनाओं से भर दिया और Rainbow Dance Crew की आंखें नम हो गईं।

ग्रुप के एक सदस्य ने साझा किया कि कैसे डांस करने पर उन्हें अपने ही परिवार से ताने सुनने पड़े, लेकिन Rainbow Dance Crew ने उन्हें अपनाया और आगे बढ़ने की हिम्मत दी। उनकी यह यात्रा इस बात का सबूत है कि जुनून, आत्मविश्वास और एकजुटता के बल पर हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।

Related posts