त्योहार अपने साथ खुशियाँ, रंग और जश्न लाते हैं, लेकिन एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं ’ में ये त्योहार हंसी का डबल डोज़ भी लेकर आते हैं! इस नवरात्रि, दर्शकों को मिलेगा एक मजेदार सरप्राइज़, जब रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) नजर आएंगे अनोखे महिला अवतारों में। साड़ी-लहंगे पहनने से लेकर भारी गहनों और मेकअप तक- उनका यह अवतार दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा। कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है जब तिवारी और विभूति अपनी-अपनी भाबी जी के साथ डांडिया खेलना चाहते हैं। लेकिन मुश्किल तब खड़ी होती है जब अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को अपनी ग्रूमिंग क्लास की स्टूडेंट से सिर्फ महिलाओं के लिए होने वाले डांडिया नाइट का स्पॉन्सरशिप मिल जाता है और वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के साथ वहां जाने का फैसला करती है। दोनों पुरुष, भाबियों के साथ डांडिया खेलने की जिद में, एक शरारती प्लान बनाते हैं और इस सेलिब्रेशन में महिलाओं का वेश बनाकर पहुंच जाते हैं। अब शुरू होता है असली धमाल- कॉमेडी, कन्फ्यूज़न और गरबा का ज़बरदस्त तड़का, जिसे देखकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाएंगे!
अपना अनुभव साझा करते हुए रोहिताश्व गौड़ उर्फ़ मनमोहन तिवारी कहते हैं,“ _गरबा ट्रैक के लिए महिला का रूप धारण करना मेरे लिए बेहद ख़ास और मज़ेदार अनुभव रहा। मैंने पहले भी ऐसे अवतार निभाए हैं, लेकिन इस बार त्योहार का माहौल इसे और भी खास बना रहा था। लहंगा-चोली, डेलिकेट ज्वैलरी और लंबे घुँघराले बालों ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। मेकअप टीम ने आँखों के मेकअप से लेकर गहनों तक-सारी बारीकियों पर शानदार काम किया था। जब मैंने आईने में खुद को देखा, तो मैं भी हैरान रह गया। इस रूप में गरबा करना चुनौतीपूर्ण भी था और मजेदार भी। मुझे ऐसे बदलाव बेहद पसंद हैं क्योंकि ये मेरे किरदार में नया रंग भरते हैं और दर्शकों को खूब हंसाते भी हैं।”_
आसिफ़ शेख उर्फ़ विभूति नारायण मिश्रा बताते हैं, _“मैंने पहले भी कई बार महिला रूप धारण किया है, लेकिन इस बार का गरबा अवतार अपने आप में अलग ही आकर्षण लिए हुए था। लहराते बालों वाली हेयरस्टाइल, चमकदार आई मेकअप और झिलमिलाते गहनों ने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं पूरी तरह से किसी नई शख्सियत में ढल गया हूँ। हालांकि, कॉस्ट्यूम बहुत भारी था, लेकिन वह त्योहार की रौनक से पूरी तरह मेल खा रहा था। इस बार की कहानी में विभूति का अंगूरी के साथ गरबा करना दर्शकों के लिए और भी मनोरंजक रहेगा। ऐसे गेट-अप केवल कॉमेडी तक सीमित नहीं होते, बल्कि मुझे एक अभिनेता के तौर पर नए प्रयोग करने का मौका भी देते हैं। दर्शकों के लिए यह एक ख़ास तोहफ़ा है और मैं हर पल का आनंद लेता हूँ।”_
