एण्डटीवी का नया शो ‘घरवाली पेड़वाली’ दर्शकों के लिए हंसी, रोमांच और भावनाओं का एक नया सफर लेकर आ रहा है। इस मजेदार कहानी में अब जुड़ रही हैं जानी-मानी और बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री *ऋचा सोनी, जो रीता* का किरदार निभाने जा रही हैं। रीता एक ग्लैमरस, बेबाक और फैशनेबल महिला है, जिसका दिल हमेशा पॉज़िटिविटी से भरा रहता है। सास के रूप में उनका यह मॉडर्न और चुलबुला अंदाज़ शो में हंसी, गर्मजोशी और ड्रामा का अनोखा रंग भर देगा।
अपने किरदार को लेकर उत्साहित ऋचा सोनी कहती हैं, _“रीता का रोल निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचक है क्योंकि यह मेरे पिछले कामों से बिल्कुल अलग है। वह मॉडर्न, स्टाइलिश और बेबाक है, लेकिन परिवार को बेहद प्यार करती है और उसे पूरी सुरक्षा देती है। मुझे इसमें सबसे अच्छा यही लगता है कि वह हर चीज को पॉज़िटिव तरीके से देखती है और अपनी एनर्जी से सबको प्रभावित करती है। वह सख्त पारंपरिक सास जैसी नहीं है, बल्कि मज़ेदार, सपोर्टिव और थोड़ी हटके है। इस रोल के ज़रिए मुझे अपना कॉमिक और ग्लैमरस पक्ष दिखाने का मौका मिल रहा है, जो दर्शकों ने अब तक कम ही देखा है।”_
शो को लेकर ऋचा आगे कहती हैं, _“‘घरवाली पेड़वाली’ का कॉन्सेप्ट ही इतना अलग और दिलचस्प है कि मैंने तुरंत हाँ कर दी। इसके टाइटल से ही जिज्ञासा बढ़ती है और कहानी में कॉमेडी, सुपरनैचुरल और फैमिली ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है। रीता का रोल बहुत गहराई और मजेदार अंदाज में लिखा गया है, जिसे निभाना मेरे लिए एक नया और ताजगीभरा अनुभव होगा।”_
