गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ रज्जो ने अपने जन्मदिन पर खरीदी नई कार!

एण्डटीवी की ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने अपने बर्थडे पर खुद को एक खास तोहफा दिया है। कमाल की एनर्जी और बेहतरीन काॅमिक टाइमिंग के लिये मशहूर गीतांजलि ने एक नई कार खरीद कर अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि 10 साल बाद उन्होंने कोई कार खरीदी है। यह खूबसूरत और माॅडर्न कार उनकी खुद से मोहब्बत, मेहनत और सालों की लगन का नतीजा है। इस खास तोहफे के बारे में बात करते हुए गीतांजलि उर्फ राजेश ने कहा, ‘‘यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है। दस साल पहले मैंने अपनी बचत से अपनी कार खरीदी थी, और अब, एक दशक बाद, मैंने खुद को एक नई कार गिफ्ट की है, जो कम्फर्ट और लक्जरी दोनों देती है। यह कार मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है और मेरे अब तक के सफर का इनाम है, चाहे वो निजी हो या पेशेवर। यह एक खूबसूरत मॉडल है जो मेरी पसंद को बखूबी दर्शाता है। इसे पहली बार चलाकर मुझे जो खुशी मिली, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे लिए यह कार मेरी प्रगति, संघर्ष और खुद की अहमियत का प्रतीक है। मेरी माँ, जो मेरे जन्मदिन पर बीमार थीं, मुझे यह कार लेते देख बेहद खुश हुईं और मुझ पर गर्व महसूस कर रही थीं। इससे यह पल मेरे लिए और भी खास बन गया। मैं मानती हूं कि हर छोटी-बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाना चाहिए, और यह खुद को सेलिब्रेट करने का मेरा तरीका है।‘‘

गीतांजलि की खुशी सिर्फ कार खरीदने तक ही नहीं रुकी। उन्होंने इस खास मौके को अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने नई कार के लिए एक छोटी पूजा रखी, ताकि सफर हमेशा सुरक्षित रहे और इस नए पड़ाव के लिए भगवान का आशीर्वाद ले सकें। परिवार के सभी सदस्यों ने एक जैसे कपड़े पहने, जिससे माहौल और भी खुशी भरा हो गया। ताजे फूलों और रिबन से सजी कार पूरे सेलिब्रेशन का खास हिस्सा बन गई। सबसे खास बात यह है कि मैं इस कार में अपने परिवार के साथ पहला रोड ट्रिप प्लान कर रही हूं। अभी जगह तय नहीं हुई है, लेकिन साथ में खूबसूरत रास्तों पर घूमने का ख्याल ही सबको बहुत खुश कर रहा है। रोड ट्रिप परिवार को करीब लाने का सबसे अच्छा तरीका है, और मैं इस कार में नए यादगार पल बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘ सेलिब्रेशन ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर भी जारी रहा। गीतांजलि ने अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली के साथ भी यह खुशी बांटी और अपने को-स्टार्स और फैंस का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया  और प्यार दिया।

Getmovieinfo.com

Related posts