तेजस्विनी सिंह, जोकि एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ में टाइटल भूमिका निभा रही हैं, को उनके परफाॅर्मेंस के लिये काफी तारीफें मिल रही हैं। जयपुर की इस नन्हीं अदाकारा ने बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। एक छोटी सी बातचीत में, तेजस्विनी ने अभिनय के लिये अपने प्यार और अपनी प्रेरणा के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपने किरदार से असली जिंदगी में वह किस तरह जुड़ाव महसूस करती हैं।
तेजस्विनी, ‘भीमा‘ में अपने किरदार के लिये तारीफें पाकर आपको कैसा लग रहा है?
बहुत अच्छा लग रहा है। ‘भीमा‘ के प्रोमोज जब रिलीज हुये थे, तभी से मेरे परिवार वाले, दोस्त और क्लासमेट्स मुझसे कहते रहे हैं कि उन्हें मेरा किरदार कितना अच्छा लगता है। लेकिन मेरे लिये सबसे ज्यादा खुशी वाला पल वो था, जब मेरी मां ने कहा, ‘‘मेरी बिटिया बहुत अच्छी ऐक्टिंग कर रही है।‘‘ मुझे भीमा का किरदार निभाना बहुत अच्छा लगता है और मुझे जब भी मेरी दादी का फोन मिलता है, मैं बार-बार प्रोमोज, क्लिप्स और पोस्टर्स देखती हूं। यह पढ़कर अच्छा लगता है कि लोग इस शो का आनंद ले रहे हैं और उन्हें मेरा किरदार पसंद आ रहा है।
जिन्होंने अभी तक भीमा नहीं देखी है, आप उन्हें क्या कहना चाहेंगी?
प्लीज हमारा शो ‘भीमा‘ देखिये। मेरा दावा है कि आपको इससे प्यार हो जायेगा।
क्या आप अपने किरदार के बारे में हमें कुछ बता सकती हैं?
भीमा जिज्ञासा और सवालों का एक आकर्षक मेल है। वह हमेशा सवाल पूछती रहती है और अपने आस-पास की दुनिया को समझने की कोशिश करती है। उसकी आंखों में साहस और दृढ़ निश्चय की चमक है, जो उसके जोशीले स्वभाव को दिखाता है। उसे अपने दोस्तों एवं बहन के साथ गेम्स, खासतौर से कंचे खेलना पसंद है। अपनी मां (स्मिता सेबल) और चचेरे भाई कुंदन से उसका सबसे करीबी रिश्ता है, हालांकि, उसे अपनी ताई बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है।
क्या आप अपने शो के बारे में हमें कुछ बता सकती हैं?
1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘भीमा‘ में भीमा नाम की एक छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई है। यह एक सोशल ड्रामा है, जो उसके संघर्षों और समान अधिकारों के लिये उसके सफर पर आधारित है। इस शो में दर्शकों को उसका साहसिक सफर देखने को मिलेगा, जहां वह अपने परिवार, समाज और आर्थिक स्थितियों द्वारा उत्पन्न बाधाओं से लड़ती है। अनगिनत अन्यायों और भेदभाव का सामना करने के बावजूद वह बेखौफ होकर इन बाधाओं को पार करने की कोशिश करती है।