एण्डटीवी के ‘अटल‘ और ‘भीमा‘ में देखिये जबरदस्त ड्रामा

इस सप्ताह एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘ और ‘भीमा‘ में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, इन दोनों शोज की कहानियां दर्शकों को बांधकर रखेंगी और उनका भरपूर मनोरंजन करेंगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ के बारे में बताते हुये कृष्णा देवी का किरदार निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘अटल को परीक्षा में शामिल होने के लिये दूसरे पैरेंट्स का भी सपोर्ट मिलने के बाद, स्कूल प्रिंसिपल परेशान होकर एक ब्रिटिश अधिकारी से इस घटना के बारे में चर्चा करता है। ब्रिटिश अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल और तोमर को एक क्रूर योजना के बारे में बताता है, ताकि अटल विचलित हो जाये और मोहल्ला में हंगामा मच जाये। सुशीला को इस योजना के बारे में पता चल जाता है और वह सरस्वती को बताती है कि बहुत जल्द कुछ महत्वपूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है। अगली सुबह, मोहल्ले में सिपाही आते हैं और सभी लोगों को अपना घर खाली करके वहां से चले जाने का आदेश सुनाते हैं, क्योंकि सरकार की वहां पर अब एक डाक बंगला बनाने की योजना है। अटल शुरूआत में सिपाही से अचानक इस फैसले का कारण पूछता है और फिर सभी लोगों से एविक्शन नोटिस (घर खाली करने का नोटिस) जमा करवाता है, उसे जला देता है और ब्रिटिश सरकार के फैसले के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाता है। इस बीच कृष्णा देवी अटल को स्कूल की परीक्षायें देने के लिये प्रोत्साहित करती है। स्कूल में अटल का सामना उस ब्रिटिश अधिकारी से होता है और वह अटल को चुनौती देता है कि वह उसे चैन से नहीं रहने देगा और उसे बेघर करके रहेगा। वहीं, तोमर मोहल्ले के सभी लोगों से एक जगह जमा होने के लिये कहता है, जहां वह एक बड़ी घोषणा करने वाला है। ब्रिटिश अधिकारी मोहल्ले के लोगों से कहता है कि उनकी इस स्थिति के लिये अटल जिम्मेदार है और यदि उन्होंने एक हफ्ते के भीतर अपनी मर्जी से घर खाली नहीं किया, तो उन्हें धक्के मारकर वहां से बाहर कर दिया जायेगा और उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा।‘‘ एण्डटीवी के ‘भीमा‘ के बारे में बताते हुये धनिया का किरदार निभा रहीं स्मिता साबले ने कहा, ‘‘भीमा स्कूल में दाखिला करवाने पर अड़ जाती है, जिसके बाद कैलाशा बुआ और कलिका सिंह उसे और उसकी मां धनिया को कमरे में बंद करने की योजना बनाते हैं और उन पर हमला करने के लिये अपने आदमियों को भेजते हैं। हालांकि, भीमा के चाचा छबीला उनकी मदद करने के लिये पहुंच जाते हैं, लेकिन उनपर एक गंभीर आरोप लग जाता है। इस बीच धनिया बेहोश हो जाती है और कैलाशा बुआ इसे एक अवसर के रूप में देखती है। वह भीमा को धमकाती है कि धनिया की देखभाल तभी की जायेगी, जब भीमा उनकी चुनौती को पूरा करेगी और पढ़ाई करने की जिद हमेशा के लिये छोड़ देगी।‘‘

Getmovieinfo.com

 

Related posts