एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में बिमलेश का किरदार निभा रहीं सपना सिकरवार का 8 अप्रैल को जन्मदिन है। अपने पति और अपनी प्यारी सी बेटी के साथ इस साल अपना बर्थडे मनाने के लिये सपना बेहद उत्सुक हैं। अपने बर्थडे प्लान्स के बारे में बताते हुये सपना सिकरवार ने कहा, ‘‘मेरे पति त्रिलोक सिंह और बेटी मान्या मेरी जिंदगी हैं। और मैं इस बार अपना जन्मदिन उनके साथ ही मनाने की योजना बना रही हूं। हम पास के ही एक मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद जरूरतमंदों को घर का बना हुआ खाना बाटेंगे। मैं अपने हर जन्मदिन पर ऐसा करती हूं। इससे मुझे संतुष्टि मिलती है और मेरा दिन और भी खास बन जाता है। इसके बाद हम किसी बीच पर जायेंगे, क्योंकि मेरी बेटी और मुझे दोनों को ही रेत और पानी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। लेकिन इस दिन का सबसे रोमांचक हिस्सा होगा उनके साथ और अपने उन कुछ करीबी दोस्तों, जिनसे मैं व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के कारण मुश्किल से ही मिल पाती हूं, के साथ डिनर करना।‘‘
अपने सबसे यादगार जन्मदिन को याद करते हुये सपना ने बताया, ‘‘मेरा जन्मदिन हमेशा से ही खास रहा है और मुझे अपने प्रियजनों के साथ जन्मदिन मनाना अच्छा लगता है। लेकिन मेरा एक ऐसा बर्थडे भी था, जिसे कभी भी भूला नहीं पाऊंगी। उस दिन खुशी के मारे मैं रो पड़ी थी। मेरे स्ट्रगल के दिनों में त्रिलोक मेरे सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। उस समय हम रिलेशनशिप में थे। उस दौरान एक बार मेरे बर्थडे के दिन, उन्होंने मुझे पूरे दिन विश नहीं किया। शुरूआत में मैंने सोचा कि उन्होंने जानबूझ कर मुझे विश नहीं किया होगा और बाद में करेंगे। लेकिन पूरा दिन गुजर गया और उन्होंने न तो मुझे काॅल किया और न ही मैसेज, जिससे मैं उदास हो गई। आखिरकार मैंने शाम को उनसे मिलने का फैसला किया। लेकिन जब मैं उनके घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा था। वह मेरा न तो फोन उठा रहे थे और न ही मेरे मैसेज का जवाब ही दे रहे थे। मुझे बहुत बेचैनी हो रही थी और फूट-फूट कर रोने ही वाली थी कि तभी उन्होंने आखिरकार दरवाजा खोला। मैं यह देखकर हैरान रह गई कि उन्होंने पूरे घर को मेरे पसंदीदा गुलाब के फूलों से सजाया था और हमारे कुछ दोस्त भी मुझे सरप्राइज देने के लिये वहां मौजूद थे। यह सब देखकर मैं इतनी इमोशनल हो गई कि मेरी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। मेरा रिएक्शन देखकर वह भी भावुक हो गये और उनकी आंखें भी भर आईं। मुझे स्पेशल महसूस कराने के लिये उन्होंने जो कोशिश की थी, उसे मैं कभी भूला नहीं पाऊंगी। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूं कि वो मेरी जिंदगी में आये और उम्मीद करती हूं कि मैं अपना हर जन्मदिन उनके साथ मनाऊंगी।‘‘