करवा चैथ का त्यौहार देश भर में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है
इसमें शादीशुदा महिलायें अपने पतियों की लंबी उम्र और अविवाहित लड़कियां एक अच्छा जीवनसाथी पाने के लिये व्रत रखती हैं
एण्डटीवी के कलाकारों में अकांशा शर्मा (‘और भई क्या चल रहा है‘), सपना सिकरवार (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश), शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी) और अर्चना मित्तल (‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ से अनुराधा अग्रवाल) करवा चैथ मनायेंगी।
अकांशा शर्मा (और भई क्या चल रहा है) ने कहा, ‘‘यह पति और पत्नी के बीच के अटूट रिश्ते का जश्न मनाता है। मैं हर साल बड़ी ही बेसब्री से इस दिन का इंतजार करती हूं। मैं सुबह-सबेरे सरगी के लिये उठ जाती हूं और उसके बाद शाम को मेरे घर और सोसायटी की सभी महिलायें पूजा के लिये इकट्ठा होते हैं। यह साल का वह समय होता है, जब महिलायें बहुत अच्छे से सजती हैं। मुझे इस त्यौहार में मेंहदी लगाना और खूबसूरत चूड़ियां खरीदना सबसे अच्छा लगता है। मैं और मेरी सासू मां चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और पानी एवं मिठाई खाकर हम अपना व्रत खोलते हैं।‘‘
सपना सिकरवार (बिमलेश, हप्पू की उलटन पलटन) ने कहा, ‘‘करवा चैथ एक ऐसा दिन है, जिस दिन मुझे सबसे ज्यादा अटेंशन और दुलार मिलता है। हर साल मैं इस दिन व्रत रखती हूं। करवा चैथ के दिन मेरे अंदर एक अलग ही तरह की एनर्जी होती है, जिससे मुझे इस दिन भूख ही नहीं लगती। मुझे अपने हाथों पर मेंहदी लगाना और सोलह श्रृंगार करके सजना बहुत अच्छा लगता है। डिनर के बाद मेरे पति मुझे लाॅन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं और हम ढ़ेर सारी तस्वीरें भी खींचते हैं। हर साल की तरह इस साल भी मैं करवा चैथ का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘
शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, भाबीजी घर पर हैं) ने कहा, ‘‘करवा चैथ मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इससे जुड़ी रिवाजों का पालन मेरा परिवार कई सालों से करता आ रहा है। हर साल मेरे सास-ससुर करवा चैथ से एक दिन पहले हमारे पास आते हैं हम साथ में मिलकर अगले दिन की तैयारियां करते हैं। मेरी सासु मां और मैं सुबह-सुबह सरगी खाते हैं और मेरे ससुर जी एवं पतिदेव हमें खाना परोसते हैं। मेरे पति और मेरे ससुर जी, मेरी सासु मां और मुझे पूरा दिन खूब लाड़ करते हैं। इस दिन के लिये सजना मेरी लिस्ट में हमेशा सबसे ऊपर होता है। हमारी शादी को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी मेरे पति जब मेरे लिये इस दिन कुछ तोहफा लाते हैं, तो मेरे पेट में कुछ-कुछ होने लगता है।‘‘
अर्चना मित्तल (अनुराधा, घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की) ने कहा, ‘‘मेरी शादी को 20 साल बीत चुके हैं और मैं तब से हर साल करवा चैथ करती हूं। मेरी शादी एक मारवाड़ी परिवार में हुई है और मैं एक पंजाबी हूं, इसलिये हम दोनों के घरों में करवाचैथ मनाने का तरीका अलग-अलग है। पंजाबियों में, हम सूर्योदय होने से पहले सरगी खाते हैं, जबकि मेरे ससुराल में, सरगी नहीं होती; बल्कि हम मिट्टी के करवे में शक्कर, मिठाई और 13 गेहूं के दाने भरकर रखते हैं, जिसका इस्तेमाल बाद में विधि के लिये होता है। मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं और हर साल मेरे साथ व्रत रखने की कोशिश करते हैं, पर अफसोस कामयाब नहीं हो पाते (हंसते हुये)। आखिर में, मेरी तरफ से सभी महिलाओं को करवा चैथ की ढेर सारी शुभकामनायें!‘‘
getmovieinfo