हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह के नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष रामनवमी का त्योहार बुधवार, 21 अप्रैल 2021 को है
चाइल्ड एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने बताया कि हर साल मैं अच्छी सेहत और खुशहाली की मनोकामना के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना और प्रसाद चढ़ाने की रस्म में शामिल होती हूं। खुशी ने इस पवन अवसर पर कहा, हालात को देखते हुए मैं इस साल अपने परिवार के साथ घर पर ही पूजा और प्राथना करूँगी।आमतौर पर मैं अपने घर पर गरीब बच्चों को हलवा पूरी खाने के लिये बुलाते हैं। लेकिन अभी के हालात देखकर सोचा है कि हम खाना पैक करवाकर उनके घर भिजवा दूंगी।
खुशी भारद्वाज ने कहा में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी से पार्थना करूँगी कोरोना वायरस पूरे दुनिया से खत्म हो, और सभी लोग खुश रहें। यह भी पार्थना करूँगी इस समय मे जो डॉक्टर्स सेवा में लगे है में उनकी अच्छी सेहत और हिम्मत दे भगवान।मैं अपने सभी फैन्स को रामनवमी की शुभकामनाएं देती हूँ।
#khushibhardwaj #actress #baalveerreturns #ramvami #celebrate