&tv प्रस्तुत कर रहा है भक्त और भगवान से जुड़ी कहानी ( कहत हनुमान जय श्री राम )

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

‘कहत हनुमान जय श्री राम’ के कलाकार हैं एकाग्र द्विवेदी, स्नेहा वाघ, जितेन लालवानी, निर्भय वाधवा, आदि, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी 2020 को रात 9ः30 बजे होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार केवल &tv पर होगा् भक्ति को सर्वोच्च मानवीय भावनाओं में से एक माना जाता है। हर भगवान का एक भक्त होता है लेकिन भगवान राम के प्रति भगवान हनुमान की अथाह भक्ति और निस्वार्थ समर्पण उन्हें सबसे अलग करता है और उन्हें ‘भक्ति‘ का प्रतीक बनाता है। इसी तरह, भक्त की जिंदगी में भगवान का निरंतर मार्गर्दान और उनकी उपस्थिति, उसकी भक्तिमय यात्रा को सुगम बनाती है।  ‘कहत हनुमान जय श्री राम’, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी, 2020 को रात 9ः30 बजे होगा और इनका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार होगा। पेनिन्सुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित कहत हनुमान जय श्री राम की कहानी भगवान राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति का वास्तविक सार और उद्देय प्रस्तुत करेगी, जिसमें उनकी शक्ति और भक्ति के कई अनबुझे पहलू होंगे। इस शो में शानदार  कलाकारों ने अभिनय किया है, जिसमें बाल हनुमान का किरदार एकाग्र द्विवेदी निभा रहे हैं, स्नेहा वाघ और जितेन लालवानी क्रमाः अंजनी और केसरी (हनुमान जी के माता-पिता) बने हैं और टेलीविजन अभिनेता निर्भय वाधवा बाली की भूमिका में हैं। इसी असीम भक्ति का उत्सव मनाते हुए मनोज तिवारी ने विव-विख्यात हनुमान चालीसा का अपनी मधुर आवाज में दिल्ली में इस शो के भव्य लॉन्च में पाठ किया, जिसके बाद शो का टाइटल टै्रक कहत हनुमान जय श्री राम गाया।

 

भक्ति की शक्ति और अपनी आस्था का प्रमाण बताते हुए माहूर सेलीब्रिटी मनोज तिवारी जी ने कहा, ‘‘आस्था ने ही मेरे जीवन का मार्गर्दान किया है। मैं मानता हूँ कि यदि कोई अलौकिक ाक्ति आपका मार्गर्दान करती है, तो आप जीवन में कुछ भी पा सकते हैं। और भक्ति ही आस्था का जरूरी अंग है। जब हम भक्ति की बात करते हैं, तो हनुमान जी के अलावा कोई दूसरा नाम दिमाग में नहीं आता है, जो भगवान राम के प्रति सर्वोच्च भक्ति का उदाहरण है। मैं हनुमान चालीसा और इस शो के टाइटल टै्रक को गाकर यह कहानी प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित हूँ, क्योंकि इसमें हनुमान जी की अमिट और निस्वार्थ भक्ति और समर्पण की प्रांसा है। मुझे उम्मीद है कि यहाँ उपस्थित लोगों को यह गायन उतना ही अच्छा लगा होगा, जितना आनंद मुझे इसे गाने में आया है।’’कहत हनुमान जय श्री राम शो पर टिप्पणी करते हुए पेनिनसुला पिक्चर्स के निर्माताओं आलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज ने कहा, ‘‘पौराणिक कथा शैली जनसांख्यिकी से नहीं बंधी है। हमारे शो परमावतार श्री कृण को र्दाकों ने खूब सराहा। कहत हनुमान जय श्री राम के माध्यम से हम हनुमान जी की बाल्यावस्था से लेकर वे कहानियाँ प्रस्तुत करेंगे, जो पहले कभी नहीं बताई गईं। हम सभी उनकी कथाओं को सुनकर बड़े हुए हैं और हमारा शो उनके बचपन और अपने परिवार के साथ उनके सम्बंध पर प्रका डालेगा। यह शो हनुमान जी के जीवन के विभिन्न पहलू प्रकट करेगा और बताएगा कि उन्हें भगवान श्री राम का परम भक्त क्यो कहा जाता है।’’बाल हनुमान के किरदार से टेलीविजन पर डेब्यू कर रहे एकाग्र द्विवेदी ने कहा, ‘‘मुझे हमेा से हनुमान जी की कहानियों ने आर्कित किया है। बाल हनुमान का किरदार निभाने का अवसर मिलने से मैं रोमांचित हूँ और सोच रहा हूँ कि मेरे दोस्त और परिवार मुझे पर्दे पर अपने चहेते भगवान की भूमिका में देखकर क्या प्रतिक्रिया देंगे। हनुमान जी मेरे लिये सुपरहीरो हैं और मैं भी एक दिन उनके जैसी भक्ति करना चाहता हूँ।’’ माँ अंजनी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘पौराणिक किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होता है। अंजनी का किरदार मेरे द्वारा अब तक निभाए गये किरदारों से अलग है और मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर व्यापकता देता है। दे की राजधानी में हमारे शो के लॉन्च होने से मैं खु हूँ, क्योंकि दिल्ली रामलीला के लिये भी प्रसिद्ध है। अंजनी के रूप में मुझे एक बार फिर एक ाक्तिाली किरदार मिला है, और वह है सबसे महान भक्तों में से एक हनुमान जी की माँ का किरदार।’’केसरी की भूमिका निभा रहे जितेन लालवानी ने कहा, ‘‘केसरी एक बहादुर वानर थे, जिन्होंने बहुत शक्तिशाली  होने के बावजूद हर स्थिति में शांति और संयम का परिचय दिया। ऐसा किरदार निभाने के लिये आपका दिमाग भी शान्त और स्थिर होना चाहिये, ताकि आप उस किरदार के साथ न्याय कर सकें। मैंने कई पौराणिक किरदार किये हैं, और ऐसी हर भूमिका अनूठी और चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने से अभिनय कौल को निखारने और बहुमुखी बनने का अवसर मिलता है।’’

Related posts