बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना जनदिन मना रहे हैं

शहज़ाद अहमद 

बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज और एक्टिंग के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ का आज जन्मदिन है

जैकी श्रॉफ ने अपने लगभग 40 साल के करियर में उन्होंने 220 ​से ज्यादा फिल्मों में काम किया

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता गुजराती थे और उनकी मां टर्किश थीं। जैकी आज फैमिली और फैंस के साथ अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका बचपन बेहद संघर्षों में गुजरा था। आज करोड़ों के मालिक जैकी का बचपन चॉल में बहुत की मुश्किलों के साथ गुजरा। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें बताते जा रहे हैं, जिसके बारे मेंं कम लोग ही जानते हैं। एक्टर जैकी श्रॉफ 63 की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। जैकी को दूसरों से अलग बनाता है उनका देसी अंदाज और उसी अंदाज में बात करना। आपको बता दें कि उनका असली नाम जैकी नहीं बल्कि जय किशन काकूभाई श्रॉफ है। लेकिन आखिर उन्हें ये नाम मिला कैसे?
जय किशन को उनसे स्कूल के दोस्त लंबा नाम होने के चलते जैकी बुलाते थे बस यहीं से उनका नाम जैकी श्रॉफ पड़ गया। उन्होंने शुरू में कुछ विज्ञापनों में काम किया था और बाद में जब फिल्ममेकर सुभाष घई ने फिल्म हीरो से उन्हें लॉन्च किया तो उनका नाम जैकी श्रॉफ ही दिया गया।

Getmovieinfo.com

Tag. #JackieShroff #happybirthday #bollywoodnews

Related posts