शहज़ाद अहमद
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Sara की फिल्म ‘लव आज कल 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
इम्तियाज़ अली जल्द ही साल 2009 में आई फिल्म लव आज कल का सीक्वल लव आज कल 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है।जहां सारा अली खान और कार्तिक की लवस्टोरी साल 2020 की है, वहीं दूसरी स्टोरी कार्तिक और डेब्यूटेंट आरुषी शर्मा की है।
इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान का बोल्ड अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर में उनके सभी सीन्स काफी पसंद आए हैं, पूरी तरह से दिल जीत लिया।इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म को 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ-साथ रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा भी नज़र आ रही हैं। आरुषी शर्मा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
Tags. #loveaajkal #loveaajkal2 #saraalikhan #kartikaaryan #imtiazali #bollywood #bollywoodupdates #bollywood2020