नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को उनके चार दशक लंबे फिल्मी करियर और भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया।
समारोह के दौरान पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी जब मोहनलाल मंच पर पहुंचे। मलयालम सिनेमा से लेकर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले मोहनलाल ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी और लोकप्रिय अभिनेताओं में गिना जाता है।
मोहनलाल ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए दर्शकों और फिल्म उद्योग का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान न सिर्फ उनका, बल्कि उन सभी कलाकारों और तकनीशियनों का है, जिन्होंने उनके साथ काम किया और उन्हें आगे बढ़ाया।
इस मौके पर फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं और सभी ने मोहनलाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी। यह पुरस्कार पाकर मोहनलाल का नाम उन महान कलाकारों की सूची में जुड़ गया है, जिन्हें भारतीय सिनेमा का यह सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है।
