खान-पान की प्रादेशिक विविधता भारत की सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टताओं में से एक है। यहां के अलग-अलग क्षेत्रों के व्यंजनों की अपनी अलग खासियत और अनूठे पारंपरिक पकवान हैं। वल्र्ड फूड डे का जश्न मनाते हुये एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने शहरों के अपने मनपसंद स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताया। इन कलाकारों में शामिल हैं – ‘दूसरी माँ‘ की नेहा जोशी (यशोदा), आयुध भानुशाली (कृष्णा), अनीता प्रधान (मालती देवी), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कामना पाठक (राजेश सिंह), चारूल मलिक (रूसा) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के आसिफ शेख (विभूति…
Read More