इस हफ्ते एण्डटीवी पर दिलचस्प नोंक-झोंक और हंसी की अतिरिक्त खुराक के लिये तैयार हो जाइये। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में शिव्या पठानिया ने कहा, ‘‘नंदी (दानिश अख्तर) महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) और देवी पार्वती (शिव्या पठानिया) के अलग होने से लेकर बाल शिव के आने तक की कथा सुनाते हैं। वह बताते हैं कि रावण ने कैसे एक महल बनाया और दक्षिणा में वह महल ही मांग लिया। फिर भृंगी ने कैसे देवी पार्वती और महादेव के बीच मनमुटाव पैदा किया और महादेव कैलाश छोड़ने पर…
Read More