शहज़ाद अहमद
अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉलीवुड में वो हिट की गारंटी बनते जा रहे हैं और इसी बात को साबित करती है, उनकी इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान पूरे 9 साल बाद काम कर रही हैं, इन दोनों के अलावा फिल्म में पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ और कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं। अब बात करें इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रिप्ट की तो अभी से इसको लेकर फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने लगे हैं। ये मूवी IVF बच्चा पैदा करने के एक किस्से और उसी के इर्दगिर्द कॉमेडी पर आधारित है।फिल्म की कहानी मुंबई में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और उनकी जर्नलिस्ट बीवी दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) के साथ चंडीगड़ में रहने वाले दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और उनकी पत्नी मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) की है। दीप्ति को बच्चा चाहिये लेकिन वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उनको गुड न्यूज हाथ नहीं लगी है। लाख कोशिशों के बाद भी बच्चा ना होने पर दोनों वरुण की बहन की सलाह पर IVF तकनीक के सहारे से बच्चा पैदा करने का मन बनाते हैं। फिल्म में कंफ्यूजन की शुरुआत यहीं से होती है, वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम एक होने के चक्कर में लैब में दोनों के स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म का पूरा प्लाट इसी पर बेस्ड है, गुड न्यूज की खास बात ये है कि ये कंफ्यूजन की वजह से आपको हंसायेगी, गुगुदायेगी और कई मौकों पर इमोशनल भी करेगी। दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है।
निर्देशक – राज मेहता
कलाकार – अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी
रेटिंग 3 / 5 ⭐⭐⭐