योगेश त्रिपाठी एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका के लिये लोकप्रिय हैं और अपनी सटीक काॅमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर उन्हें लगातार खुश करते रहे हैं। नई कहानी में हम उन्हें मनोरंजक स्थितियों में देखने वाले हैं। कहानी के आगामी हिस्से में वह डबल रोल करते नजर आएंगे। कहानी के इस दिलचस्प मोड़ के बारे में बात करते हुए, योगेश त्रिपाठी, यानि दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू का हमशक्ल मुत्थु कमिश्नर से अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिये हप्पू का अपहरण कर लेता है। खुद को हप्पू बताकर मुत्थु उसके घर में घुस जाता है। वह बार-बार कमिश्नर को मारने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार विफल होता है। इस बीच राजेश उसे रिझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह बहाना बनाकर उसे अपने पास नहीं फटकने देता है। उसका अजीब बर्ताव परिवार के सभी लोगों को शंका मे डाल देता है। इस बीच, असली हप्पू अपने अपहरणकर्ता के चंगुल से छूट निकलने में कामयाब हो जाता है। हप्पू और मुत्थु को एक साथ देखकर परिवार को झटका लगता है और सभी चैंक जाते हैं।’’
डबल रोल करने पर खुश नजर आ रहे योगेश ने बताया कि उनके चहेते एक्टर गोविंदा ने कैसे उन्हें यह चुनौती लेने के लिये प्रेरित किया, ‘‘मैं गोविंदा का बड़ा फैन रहा हूँ। और मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं। वह बाॅलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कई बार डबल रोल किये हैं। मैं बार-बार उनकी फिल्में देखा करता था और हमेशा से डबल रोल करना चाहता था। हाल ही में यह कहानी आई और मुझे लगा कि एक कलाकार के तौर पर अपनी सीमाओं को जानने और अपना दायरा बढ़ाने के लिये यह शानदार मौका है। मैंने हप्पू के हमशक्ल मुत्थु की भूमिका निभाई और वह अनुभव वाकई मजेदार था। एक्टर्स आमतौर पर दो अलग किरदार निभाने में थक जाते हैं, क्योंकि उन्हें अलग तरह के कपड़े पहनकर दोनों भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं। यह एक लंबा और थकाने वाला काम होता है। इसी तरह, एक ही दिन में बुंदेलखण्डी बोली वाले हप्पू और दक्षिण भारतीय बोली वाले मुत्थु का किरदार निभाना मेरे लिये मुश्किल था। डबल रोल में गोविंदा के शानदार परफाॅर्मेंसेस ने मुझे बहुत प्रेरित किया। सच कहूं तो मैं हमेशा से यह करना चाहता था और इसलिये यह अनुभव मेरे लिये यादगार और मुझे सिखाने वाला रहा। मैं कहूंगा कि मैंने साउथ इंडियन लुक का बड़ा मजा लिया। अंगवस्त्रम और धोती पहनना मेरे लिये ताजगी से भरा अनुभव था। मुझे अलग-अलग तरह की चीजें करना पसंद है और कोई भी कहानी, जिसमें मुझे अपनी सीमाओं को परखने का मौका मिलता है, उसे करने में मुझे बड़ी खुशी मिलती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हप्पू के डुप्लीकेट वाली इस मजेदार कहानी पर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।’’
Getmovieinfo.com