‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के अभिनेता किशोर भानुशाली के बेटे करण भानुशाली ने की शो में एंट्री

अभिनेता करण भानुशाली जल्दी ही एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में एक पेइंग गेस्ट का किरदार निभाते नजर आयेंगे।अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुये, करण भानुशाली ने कहा, ‘‘मैं विक्की का किरदार निभा रहा हूं, जो हप्पू की उलटन पलटन में एक पेइंग गेस्ट है। इस शो की मौजूदा कहानी में राजेश (कामना पाठक) कुछ अतिरिक्त पैसे कमाना चाहती है और उसी समय उसकी मुलाकात विक्की से होती है। हालांकि, कहानी में दिलचस्प मोड़ यह है कि हप्पू सिंह को इसकी जानकारी नहीं है और इसलिये मुझे हमेशा उसकी नजरों से बचकर रहना है।‘‘ करण, जोकि इससे पहले ‘जीजाजी छत पर कोई है‘ का भी हिस्सा रहे हैं, इस कॉमेडी शो से जुड़कर खुद को बहुत खुशकिस्मत मान रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस कॉमेडी शो का हिस्सा बनकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं घर पर ही हूं और मुझे लगता है कि मेरी कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल सही है। हप्पू की उलटन पलटन के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आ रहा है।‘‘

करण एक ऐसे मशहूर शो का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्शाली मान रहे हैं, जिसमें उनके पिता किशोर भानुशाली भी काम कर रहे हैं। किशोर इस शो में कमिश्नर रेशम पाल सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह शो हर प्रतिभाशाली ऐक्टर के लिये एक आशीर्वाद की तरह है, क्योंकि उन्हें अपने संबंधित एवं दिलचस्प किरदारों के जरिये लोगों को हंसाने का मौका मिलता है। मेरे पिता इस शो में कमिश्नर का किरदार निभा रहे हैं और मुझे खुशी है कि इस लोकप्रिय शो में मैं भी नजर आऊंगा। योगेश त्रिपाठी (हप्पू) के साथ भी एक गहरा लगाव है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस कहानी में उतना ही मजा आयेगा, जितना इसकी शूटिंग करने में हमें आया।‘‘

getmovieinfo

Related posts