शुभांगी अत्रे उर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी का डांसिंग के प्रति प्यार किसी से भी छिपा नहीं है। वह सालों से अपने अभिनय कौशल से दर्शकों के दिलों को जीतती आई हैं और कमाल की डांसर भी हैं। दर्शक अब उन्हें एक कोरियोग्राफर के रूप में देखेंगे। और यह बहुत अद्भुत बात है कि उनका डांसिंग का हुनर भी शो में उनकी काॅमिक टाइमिंग की तरह ही बेमिसाल है। उन्होंने बताया कि मेरे डांसिंग रूटीन से मुझे बहुत कम्फर्ट मिलता है, और डांस मेरी कलात्मक अभिव्यक्ति को निखारने में मदद करता है। बतौर कलाकार मैं डांस के जरिए अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकती हूं। कोरियोग्राफी के अपने हुनर के बारे में बताते हुये शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘डांस करने से मुझे बहुत खुशी मिलती है और मेरे अंदर एक गहन संतुष्टि का भाव जागता है। मुझे जब भी परफाॅर्म करने का मौका मिलता है, मैं पूरे दिल से नाचती हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ मेरे अंगूरी भाबी के किरदार की वजह से मुझे कई कहानियों में डांस के अपने हुनर को दिखाने का मौका लगातार मिलता रहा है और सेट पर अपने रूटीन्स को मैं खुद कोरियोग्राफ करती हूं। मुझे इसमें बहुत मजा आता है और 35-45 मिनट में मैं परफेक्ट रिद्म बना सकती हूं। सहजता से डांस करना मेरे लिये एक उपचार की तरह है और यह मुझे अपना बेस्ट देने में सक्षम बनाता है। मैं एक प्रशिक्षित कथक डांसर हूं और इसलिये मैंने हर एपिसोड के लिये डांस सीक्वेंस बनाये हैं। फिर चाहे क्लासिकल डांस हो, बाॅलीवुड रूटीन या गरबा अथवा लावणी की तरह सांस्कृतिक रूप से समृद्ध परफाॅर्मेंसेज, मैंने शो में कई डांस स्टाइल्स किये हैं।‘‘ वह आगे कहती हैं, ‘‘हाल ही में एक कहानी में, अंगूरी एक गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड चमेली जान बनी थी और उसने एक क्लब डांसर के रूप में परफाॅर्म किया था। इस कहानी के लिये मुझे कई बाॅलीवुड आइटम साॅन्ग्स को कोरियोग्राफ करने का काम दिया गया था और उस सीन की शूटिंग में बहुत मजा आया। इसके अलावा, इसके पहले भी जब मैं एक तवायफ की भूमिका निभाई थी, तब अपने परफाॅर्मेंसेज में मैंने कथक के एलिमेंट्स डाले थे। मेरे डांस नंबर्स को प्रशंसकों से लगातार अच्छा फीडबैक मिलता रहा है। स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स में महारत हासिल करने के लिये मैं गानों को बार-बार सुनती हूं और फाइनल टेक से पहले छह-सात बार प्रैक्टिस करती हूं। मैंने आसिफ जी (विभूति नारायण मिश्रा) और रोहिताश्व जी (मनमोहन तिवारी) के लिये डांस सीक्वसेंज कोरियोग्राफ किये हैं। एक नाॅन डांसर को सटीकता के साथ परफाॅर्म करना सिखाने से अद्भुत और चुनौतीपूर्ण काम कुछ और नहीं होता है।‘‘
शुभांगी ने आगे कहा, ‘‘डांस करने से मुझे आत्मिक सुकून मिलता है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। मुझे डांस सीखने की प्रेरणा दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जी से मिली है और इसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे जैसी अनगिनत अनगिनत लड़कियों को उनका परफाॅर्मेंस देखने के बाद डांस से प्यार हो गया होगा। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और मैंने उनकी फिल्में कई बार देखी हैं। डांस करते समय, उनकी जो एनर्जी और एक्प्रेशन्स होते हैं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अपने स्कूल के दिनों में मैंने उनके कई गानों पर डांस किया है। मेरे दोस्त मुझे प्यार से ‘हमारी माधुरी‘ कहकर बुलाते थे और मुझे वह सुनकर बहुत खुशी होती थी। एक कलाकार के लिये एक अच्छा डांसर होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आपको कब क्या मौका मिल सकता है। मुझे कई सारे प्रोजेक्ट्स डांसिंग में मेरी काबिलियत की वजह से ही मिले हैं।‘‘
Getmovieinfo.com