शुभांगी अत्रे के जन्मदिन का अंगूरी के साथ एक खास कनेक्शन है!

शुभांगी अत्रे ने एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका में अपनी मासूमियत से दर्शकों को लोट-पोट करते हुए उनका दिल जीता है और वह घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री 11 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएगी और बता रही है कि उनकी जन्म तिथि का उनके इस किरदार से एक खास कनेक्शन क्यों है। उन्होंने बताया, ‘‘मेरा जन्मदिन कई कारणों से मेरे लिये खास है। एक कारण है वह किरदार मिलना, जिसने मेरी जिन्दगी बदल दी। सात साल पहले मेरे जन्मदिन पर मैंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ साइन किया था और मैं टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदारों में से एक बन गई। अंगूरी वह सबसे अच्छा तोहफा है, जो भगवान ने मेरे जन्मदिन पर मुझे दिया है और इसे मैं हमेशा याद रखूंगी।’’

इस साल अपना जन्मदिन मनाने की योजना के बारे में शुभांगी ने आगे कहा, ‘‘एक्टिंग मुझे सबसे ज्यादा खुशी देती है और मुझे अपने जन्मदिन पर काम करने में मजा आता है। मैं अपने शो की शूटिंग करूंगी और सेट पर अपने बड़े परिवार के साथ यह खास दिन मनाऊंगी। वीकेंड पर मैं अपनी बेटी और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई में पास के एक हिल स्टेशन जाऊंगी। हमें अभी जगह तय करनी है, लेकिन इस वीकेंड को लेकर मैं पहले से रोमांचित हूँ। दुनिया के प्रति अपना आभार जताने के लिये प्रकृति की गोद में वक्त बिताने से बेहतर क्या हो सकता है! मैं पढ़ूंगी, मेडिटेट करूंगी और अपना फेवरेट म्यूजिक सुनूंगी।’’ अपने जन्मदिन पर शुभांगी अपने बड़े फैनबेस के मनोरंजन का वादा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्य शाली हूँ कि मेरे सपने पूरे हुए हैं और मैं एक्टिंग का अपना हुनर लगातार निखारना चाहती हूँ। मैं एक्टर के तौर पर अपना बेस्ट देती रहूंगी, ताकि मेरे दर्शकों और परिवार को गर्व हो। उम्मीद है कि लोग मेरे किरदार और परफाॅर्मेंस को प्यार देते रहेंगे।’’

Getmovieinfo.com

Related posts