शहज़ाद अहमद
खबरों की माने तो इन दिनों दूरदर्शन चैनल का मुनाफा काफी बढ़ गया है। जी हां, दूरदर्शन एक बार फिर अन्य चैनलों के मुकाबले काफी आगे है
प्रसार भारती ने चैनल के 14वें हफ्ते की व्यूअरशिप साझा की है
प्रसार भारती ने ट्वीट किया कि दूरदर्शन ने 14वें हफ्ते अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 13वें हफ्ते में दूरदर्शन को 1.5 बिलियन व्यूअरशिप मिले थे। वहीं अब 14वें हफ्ते चैनल को 1.9 बिलियन यानी लगभग 150 करोड़ व्यूअरशिप मिले हैं। यह चैनल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस समय दूरदर्शन पर हो रहे पुराने सीरियल्स के री-टेलीकास्ट की बदौलत चैनल ने दोबारा लोकप्रियता हासिल कर ली है। यूजर्स ने दूरदर्शन की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है, साथ ही कुछ अन्य सीरियल के दोबारा प्रसारण की मांग की है। एक यूजर ने लिखा- “प्लीज रामानंद सागर की श्रीकृष्णा ब्रॉडकास्ट करें।” वहीं एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा- ‘रामायण की शक्ति’ और फिर रामायण के राम एक्टर अरुण गोविल और लक्ष्मण सुनील लहरी को टैग करते हुए लिखा- ‘प्रभु आंकड़ों को देखिए’। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने चंद्रकांता, नटखट नारद, टिन-टिन जैसे अन्य पुराने पॉपुलर शोज के टेलीकास्ट की मांग की है।
Tags #doordarshan #television #prasarbharti #ramayan #oldisgold #oldserialstelecast