लाल बाग़ का राजा ट्रस्ट ने गणेश चतुर्थी का शुभारम्भ किया

लाल बाग़ का राजा ट्रस्ट के फ़ाउंडर चेयरमैन  राकेश बिंदल ने कहा की लाल बाग का राजा ट्रस्ट द्वारा आयोजित,दिल्ली क्षेत्र का सबसे बड़ा गणपति महोत्सव विगत वर्षो की भांति, पिछले दो वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः नई उर्जा के साथ आयोजित किया जा रहा हैलाल बाग़ का राजा ट्रस्ट के सचिव और सलाहकार संजय मित्तल ने इस शुभ अवसर पर बताया कि विशेष रूप से मुंबई के मूर्तिकारो द्वारा निर्मित श्री गणपति भगवान जी की मंगलमूर्ति अवलोकनार्थ होई ।

संजय मित्तल आगे कहते लाल बाग़ का राजा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य गणपति उत्सव का  शुभारम्भ बड़ी धूम धाम से  31 अगस्त शाम 5.00 बजे से श्री भगवान गणेश जी की मंगल आरती से किया गया और 9  सितम्बर को हवन सहित सम्पन्न होने पर मूर्ति विसर्जन होगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, तथा पूजा पंडाल के साथ बड़े बड़े झूले ओर पुरानी दिल्ली के चाट खोमचा स्टॉल इत्यादि की व्यवस्था होगी।प्रतिदिन भंडारा, प्रसाद वितरण का भी  प्रबंध हैl तथा सभी ट्रष्टी गण आयोजन की सफलता हेतु उत्साहित हैं l इस अवसर पर हजारों सार्धालु बप्पा के दर्शन करने आते है।

getinf.dreamhosters.com

Related posts