किसी भी शो में नये किरदारों के आने से दर्शकों को हमेशा नयापन मिलता है और उन्हें काफी मजा आता है
इस बार, एण्डटीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में एक नहीं, बल्कि दो नई एंट्रीज होने वाली हैं
आगामी ट्रैक में खूबसूरत अदाकारा रिद्धि गुप्ता एक इच्छाधारी नागिन बनेंगी और मनोरंजन उद्योग में लगभग दो दशक पूरे कर चुके बेहद प्रतिभाशाली कलाकार सुमित अरोड़ा एक इनकम टैक्स ऑफिसर इंदर तरनेजा की भूमिका में नजर आयेंगे। इन नये किरदारों को अलग-अलग ट्रैक्स में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे इस शो का मजा बढ़ जाएगा!
इच्छाधारी नागिन के अपने किरदार और ‘मैं तेरी दुश्मन’ मोमेंट को जीने के बारे में रिद्धि गुप्ता ने कहा, ‘‘बतौर एक एक्टर, मैं हमेशा नागिन का रोल करना चाहती थी। मुझे नागिन की रंगीन और सुंदर काॅस्ट्यूम्स, आई लेंस और चाल इतनी पसंद है कि जैसे ही यह रोल मुझे आॅफर हुआ, मैंने इसे हां करने के बारे में दोबारा नहीं सोचा। हप्पू की उलटन पलटन मेरे फेवरेट काॅमेडी शोज में से एक रहा है और उसमें काम मिलना किसी सम्मान से कम नहीं है। जब हप्पू और कमलेश एक इच्छाधारी नाग पर अपनी बाइक चढ़ा देंगे, तब मैं उन्हें डराती दिखूंगी और जैसा कि कहा जाता है, इच्छाधारी नागिन बदला लेकर ही रहती है। मुझे याद है जब मैंने अपनी माँ के साथ नगीना फिल्म देखी थी और कल्पना की थी कि अगर मैं नागिन होती, तो कैसी दिखती, और आखिरकार मुझे इसका सुनहरा मौका मिल ही गया। कुल मिलाकर यह एक अलग अनुभव था और शो के कास्ट और क्रू के साथ मुझे बहुत मजा आया। उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह अवतार पसंद आएगा और मैं इसका इंतजार कर रही हूँ।’’
एक समर्पित इनकम टैक्स ऑफिसर इंदर तरनेजा की भूमिका निभा रहे सुमित अरोड़ा ने कहा, ‘‘इंदर का किरदार हप्पू की उलटन पलटन में खूब सारा ड्रामा लेकर आएगा, क्योंकि वह हप्पू के घर में छापा मारेगा! पूरे घर को सील कर दिया जाएगा और इंदर इस परिवार के हर कदम पर नजर रखेगा। उसे पता है कि उसके पास कितनी ताकत है और वह इस ताकत का पूरा इस्तेमाल करता है, जैसा कि रेड फिल्म में अजय देवगन ने अमय पटनायक का किरदार निभाते समय किया था। मुझे यह मजेदार और मनोरंजक शो देखना पसंद है और मैं शुरू में बहुत नर्वस था, क्योंकि इसमें कुछ एक्टर्स बेहतरीन टैलेंट वाले हैं। लेकिन मेरी किस्मत अच्छी है कि सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स बहुत सपोर्टिव और प्यार
देने वाले थे, जिससे मेरी घबराहट पाॅजिटिव एनर्जी में बदल गई और उस एनर्जी को दर्शक जल्दी ही छोटे पर्दे पर देखेंगे। प्रोडक्शन से लेकर डायरेक्टर और सभी कलाकारों तक, हर किसी ने मुझे घर जैसा एहसास दिया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को आगामी ट्रैक देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसकी शूटिंग करने में आया है!’’
रिद्धि गुप्ता को इच्छाधारी नागिन और सुमित अरोड़ा को आईटी ऑफिसर इंदर तरनेजा की भूमिका में देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 10ः00 बजे, केवल एण्डटीवी पर