महाशिवरात्रि के अवसर पर, एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ ऐक्टर, सिद्धार्थ अरोड़ा ने किये वाराणसी के काल भैरव मंदिर के दर्शन

महाशिवरात्रि एक सर्वाधिक पावन एवं सबसे ज्यादा मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक है, जिसमें महा पूजन के लिये देश भर से श्रद्धालु एक जगह एकत्र होते हैं। इस पावन अवसर पर सिद्धार्थ अरोड़ा, जोकि एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महादेव का किरदार निभा रहे हैं और महादेव के परम भक्त भी हैं, ने अपने गृहनगर वाराणसी में काल भैरव मंदिर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया।

काल भैरव मंदिर की अपनी यात्रा और महाशिवरात्रि के जश्न के बारे में बात करते हुये सिद्धार्थ अरोड़ा (एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ के महादेव) ने कहा, ‘‘हर-हर महादेव! हमारे सारे दर्शकों को और शिव भक्तों को महा शिवरात्रि की बहुत सारी बधाईयां! महाशिवरात्रि का पावन त्योहार देश भर में पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है। मैं खुद भी भगवान शिव का भक्त हूं ओर इसलिये हर साल इस त्योहार को पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाता हूं। इस बार मैं शिवरात्रि मनाने और भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिये शिव की नगरी वाराणसी के काल भैरव मंदिर गया था। वाराणसी और बाहर के शहरों के लोग भी भव्य उत्सव में भाग लेने के लिये यहां पर आते हैं। शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का एक महान उत्सव है। भारतीय पुराणों के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि मध्य रात्रि को भगवान शिव लिंग के रूप में प्रकट होते हैं और इसलिये भक्तगण महाशिवरात्रि के दौरान शिव लिंग की पूजा करते हैं। मैं सुबह सवेरे काल भैरव मंदिर पहुंचा और दूध, जल एवं फल से शिवलिंग की पूजा अर्चना की। यह प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है और इसे ‘वाराणसी का कोतवाल‘ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनकी इजाजत के बिना कोई भी काशी में नहीं रह सकता है। भैरव को भगवान शिव का भयावह रूप माना जाता है, जो गले में मुंडों की माला और मोर पंख धारण करते हैं।‘‘

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह वाकई में एक सुखद अनुभव था। इस भव्य उत्सव में शिरकत करके बहुत अद्भुत अहसास हुआ और लाखों शिव भक्तों के साथ ‘हर हर महादेव‘ बोलकर मुझे एक आध्यात्मिक अनुभूति हुई। मैं अपने परिवार के साथ दर्शन एवं पूजा के लिये बाकी के मंदिरों में भी गया। मैंने शिवलिंग पर जल, शहद, दूध, तुलसी, कुमकुम, भांग, धतूरे के फूल और बेल पत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की। मदिरों में हवन अभिषेक किये जा रहे थे, जहां पर हजारों की संख्या में भक्त उमड़े थे और वे गंगा नदी में स्नान भी कर रहे थे।‘‘

सिद्धार्थ भगवान शिव के एक अनन्य भक्त हैं और उन्होंने अपने भक्ति भाव के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘मैं बचपन से ही महादेव का बहुत बड़ा भक्त रहा हूं और उनकी कई कहानियां एवं स्तुतियों को सुनते हुये बड़ा हुआ हूं। उनके आशीर्वाद से, मुझे एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में महादेव का किरदार निभाने का मौका मिला। मुझे इससे ज्यादा और क्या चाहिये। लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है और वे मुझ पर अपना भरपूर प्यार बरसा रहे हैं। मैं वाकई में बहुत खुशनसीब हूं। महादेव का किरदार मिलना मेरे लिये व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही रूप से सबसे महत्वपूर्ण पल है और हमेशा रहेगा। मैं सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने महादेव बनने में मेरा सहयोग किया, खासतौर से मेकर्स, क्रिएटिव राइटर्स और विशेष रूप से मेरे परिवार के लोगों एवं दोस्तों का, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts