‘भाबीजी घर पर हैं‘के रोहिताश्व गौड़ ने दिल को छू लेने वाले अंदाज में प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया!

मनोरंजन की दुनिया में प्रशंसकों और कलाकारों के बीच प्रशंसा और समर्पण का एक अनूठा बंधन होता है। प्रशंसक अक्सर अपने पसंदीदा सितारों के प्रति अपना प्यार जताने के लिये किसी भी हद तक जाते हैं और बदले में ये कलाकार भी विनम्रता और प्रेम से उनका आभार जताते हैं। एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी के अपने किरदार के लिये मशहूर रोहिताश्व गौड़ ने हाल ही में दिल को छू लेने वाले अंदाज में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। वह लंबी दूरी तय करके मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से पीड़ित अपने प्रशंसकों से मिलने के लिये गये और उनके प्रति अपनी करूणा और प्यार व्यक्त किया। रोहिताश्व का यह अनूठा तरीका अपने चाहने वालों के प्रति उनके उल्लेखनीय प्रयासों को दर्शाता है।

अपना आभार व्यक्त करते हुये और अपने प्रशंसकों के साथ इस खास मुलाकात के बारे में बताते हुये रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी होती है कि मेरे प्रशंसकों को मेरा परफाॅर्मेंस और किरदार अच्छा लगता है और वे उसकी तारीफ करते हैं। उनसे मिलकर मुझे खुशी मिलती है, लेकिन मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से पीड़ित प्रशंसकों से विदा लेते समय अक्सर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन हौसलामंद और प्रेरणादायक लोगों से मिलना और उनके मुंह से ‘लड्डू के भैय्या‘ सुनना सम्मान की बात है। मैं यह जानकर हैरान रह गया कि सभी मरीज नियमित तौर पर हमारा शो देखते हैं। साथ ही मुझे यह भी पता चला कि  हिमाचल प्रदेश के सोलन में ‘मानव मंदिर‘ नाम का एक इंडियन एसोसिएशन डिस्ट्राॅफी  (आईएएमडी) है, जोकि एशिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट है, जिसे मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से ग्रस्त भाई-बहनों विपुल गोयल और संजना गोयल द्वारा चलाया जाता है। अपने प्रशंसकों से मिलना और उनके अटूट समर्थन को महसूस करना एक कलाकार के रूप में मेरे सफर को बहुत ही बेहतरीन बनाता है और हम सभी को एकजुट करने में कहानी कहने और सिनेमा की ताकत की याद दिलाता है। प्यार और फीडबैक के उनके अलग-अलग भाव वाकई में बहुत असाधारण हैं और दिल को छू जाते हैं। मैं उनके जीवन में आनंद और खुशी लाने के अवसर की सराहना करता हूं और उनके निरंतर प्रेम एवं प्रशंसा के लिये आभारी हूं। मुझे ऐसे अद्भुत दर्शकों से फिर से मिलने एवं उनके साथ सकारात्मकता भरे पल बिताने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts