शहज़ाद अहमद
कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए इस समय बॉलीवुड साथ मिलकर काम कर रहा है
एक तरफ जहां बॉलीवुड लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर गरीबों की आर्थिक मदद में सहायता भी दे रहे हैं
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया है।अमिताभ बच्चन की ये कविता कोरोना वॉरियर्स और इंसानियत को समर्पित है। कविता कुछ इस तरह है- अपनी मां की कोख से पैदा होते ही मुझे डॉक्टर ने अपनी सरपरस्त हथेलियों में संभाला। जब होश भी न संभाला था एक नर्स ने अपने मुलायम हाथों से मुझे नहलाया। अपनी उंगली से मेरी उंगली पकड़कर एक टीचर ने मुझे अ, आ, इ, ई, उ, ऊ लिखना सिखाया।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1254420429269155840?s=19
उन्होंने कहा- मेरी सलामती हमेशा उस बस के ड्राइवर के सुरक्षित हाथों में थी, जो मुझे स्कूल से लाता, ले जाता था, जब मैं खाना खाता मैं निश्चिंत था कि वो मेरे भरोसेमंद हाथों से ही बना था। हमें हमेशा उन हाथों की जरूरत पड़ी है। और अब भी पड़ेगी, उन भरोसेमंद हाथों की उन सरपरस्त हथेलियों की, मार्गदर्शक उंगलियों की। आज हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाना सर्वोपरि है। और आज मैं अपने हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए। हमें इंसान होना चाहिए।
Tags #amitabhbachchan #kavita #bollywood #covid19