शहज़ाद अहमद
बॉलीवुड में अपनी एंट्री से सेंसेशन मचाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
बिपाशा की आखिरी फिल्म अलोन 2015 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के दौरान बिपाशा एक्टर करण सिंह ग्रोवर के करीब आईं, दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।करण पहले से शादीशुदा थे लेकिन बिपाशा के प्यार के चलते करण ने अपनी वाइफ जेनिफर को तलाक दे दिया।एक साल तक डेट करने के बाद बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली।
https://www.instagram.com/tv/B_eSiZvjHv4/?igshid=7coos6g5lokl
दोनों की शादी को चार साल हो चुके हैं। लॉकडाउन को देखते हुए बिपाशा ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर पति करण के लिए बेसन के लड्डू बनाए।बिपाशा ने लड्डू बनाते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। वीडियो में बिपाशा ने बताया कि वह पहली बार बेसन के लड्डू बना रही हैं।
Tags bipashabasu #weddinganniversary #bollywood