बॉलीवुड के निर्माता रमेश सिप्पी का जन्मदिन

शहज़ाद अहमद 

हिंद सिनेमा को ‘शोले’ जैसी एक यादगार फिल्म देने वाले निर्माता  रमेश सिप्पी का आज जन्मदिन है

रमेश सिप्पी का जन्म 23 जनवरी, 1947 को कराची पाकिस्तान में हुआ था। रमेश सिप्पी मशहूर प्रोड्यूसर जीपी स‍िप्पी के बेटे हैं। रमेश ने साल 1975 में फिल्म ‘शोले’ बनाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था। आपको बता दें कि ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले रमेश सिप्पी की किस्मत में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट शामिल हैं। छः साल की उम्र में जाते थे फिल्मों के सेट पर ,पद्मश्री विजेता निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म निर्माण के गुर सीखने के लिए छः साल की अबोध उम्र से ही फिल्मों के सेट पर जाना शुरू कर दिया था। रमेश सिप्पी ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘शोले’, ‘सीता-गीता’,’शान’ जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इसके अलावा उनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफ‍िस पर खास मुकाम नहीं बनाया। इन फ्लॉप फिल्मों में ‘सोनाली केबल’, ‘नौटंकी साला’, ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘टैक्सी नं 9211’ शामिल हैं। इसके अलावा रमेश स‍िप्पी ने टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया, इनमें ‘बुन‍ियाद’ सीर‍ियल शामिल है। जो काफी सफल रही।

Getmovieinfo.com

Tags #rameshshippy #happybirthday #bollywoodnews

Related posts