शहज़ाद अहमद
बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में एक साथ मदद के लिए आगे आए हैं
कोई गरीबों को खाना खिला रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों की पैसे से मदद कर रहा है
एक्टर संजय दत्त ने बताया है कि वह एक हजार गरीब परिवार को खाना मुहैया कराएंगे, साथ ही उन्हें पैसे से भी मदद करेंगे। संजय दत्त कहते हैं कि पूरी दुनिया के लिए यह एक ऐसा वक्त है जिसमें सभी लोग परेशान हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहें है। फिर वह चाहे उन्हें घर पर सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने की। मैं, कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं।
https://www.instagram.com/p/B-eY6mHndMb/?igshid=1bs18p7k65r2r
इससे पहले संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर की छत पर वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते संजय दत्त यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को फिट रख सकें। इसके अलावा वह लोगों से अपील करते नजर आए थे कि वह भी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। वीडियो में संजय दत्त कह रहे थे कि खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, वह भी ऐसे समय में। इसलिए अच्छा खाएं, हेल्दी रहें और एक्सरसाइज करते रहें। इस दौरान संजय दत्त काले रंग के आउटफिट में नजर आए थे। और वह हल्की जॉगिंग करते दिखाई दिए थे।वीडियो में संजय दत्त ने आगे कहा कि इसलिए मेरी विनती है आप सभी लोग सरकार के आदेश को फॉलो करें और घर से बाहर नहीं निकलें।
Tags #sanjaydutt #bollywood
#covid19 #bollywoodupdate