‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ ने ली अपने दर्शकों से विदा

13 नवंबर को प्रसारित होगा इस शो का अंतिम एपिसोड

ज़ी टीवी का फिक्शन शो ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ दो अलग-अलग मिज़ाज के इंसानों – माही (अमनदीप सिद्धू) और जोगी (अध्विक महाजन) की अनोखी प्रेम कहानी के साथ अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा था। इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री और प्यारी प्रेम कहानी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इसके अलावा इन किरदारों की कहानी में आ रहे रोमांचक मोड़ ने भी दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगाई, खासतौर से जोगी की जिंदगी में अवनीत (अलिशा पनवर) के आने के बाद से कहानी में बड़ा दिलचस्प मोड़ आया। लंबे समय से अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा यह शो अब अपने दर्शकों से विदा लेने जा रहा है।

एक सफलतम पारी पूरी करते हुए इस शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने नम आंखों से एक दूसरे को विदाई दी और अपनी सफलता का जश्न मनाया। अध्विक और अमनदीप ने अपने-अपने किरदारों के प्रति आभार जताते हुए साथ में अपने आखिरी सीन की तस्वीर भी पोस्ट की।

अपने किरदार को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स पर खुशी जताते हुए जोगी का रोल निभाने वाले अध्विक महाजन ने कहा, ‘‘मैं इस सफर के साथ बहुत-सी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं। एक किरदार के रूप में जोगी मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और इस सफर के दौरान मैंने अपने किरदार को मनोरंजक बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है। जहां मैं जोगी को निश्चित तौर पर मिस करूंगा, वहीं मैं इस शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों को भी याद करूंगा, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं पूरी टीम और हमारे दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं। आप सभी से विदा लेकर ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपना परिवार छोड़कर जा रहा हूं।‘‘

अपने किरदार को मिले रिस्पॉन्स पर आभार जताते हुए माही का रोल निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा, ‘‘हर शुरुआत का एक अंत होता है और इससे यादगार कोई सफर नहीं हो सकता था। अध्विक के साथ आखिरी सीन पर अभिनय करना वाकई एक खुशनुमा एहसास था और इस शो में अपने सफर को देखते हुए हम सभी बहुत इमोशनल हो गए थे। अध्विक और कास्ट के दूसरे मेंबर्स परिवार की तरह हो गए थे और मुझे यकीन है कि हम सभी इस वक्त को याद करेंगे। सबसे ज्यादा मैं स्क्रीन पर माही के किरदार को मिस करूंगी। वो मेरी जिंदगी का एक प्रेरणादायक हिस्सा है और मैं उससे बहुत कुछ सीखकर जा रही हूं। मैं अपने दर्शकों की बेहद शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया और हमारा हौसला बढ़ाया। उनके बिना हम आज इस मुकाम तक नहीं पहुंचे होते। मैं सभी के लिए खुशियों और एक नई शुरुआत की उम्मीद करती हूं।‘‘

वैसे, हम सब भी पर्दे पर अपने फेवरेट ‘जोगी-माही‘ को बहुत मिस करेंगे।

getmovieinfo

 

 

Related posts