तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता सदमे में

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता करेले के झटके से उभर ही नहीं पा रहें हैं| इतना ही नहीं तारक मेहता जो रोज नयी हरकतें कर रहें हैं उससे यह किस्सा दिन-ब-दिन और ही रोमांचक होता जा रहा हैं| पर यह तो कहना पड़ेगा कि करेले की कड़वाहट ने अंजलि और गोकुलधामवासियों को दिन में तारे दिखा दिए हैं|

तारक मेहता के इस करेले के डर में कितना मजाक और कितनी सच्चाई हैं यह तो बस वही जाने पर टप्पू सेना, महिला मंडल और पुरुष मंडल सभी डट के खड़े हैं और अपने-अपने तरीके से तारक मेहता को समझ देने की उनकी कोशिश जारी है| सारे उपाय हो गए हैं बस अभी अंजलि ने तो तारक मेहता का करेले का भूत उतर जाए इसलिए माता जी की मन्नत भी मांग ली हैं| एक तरफ अंजलि अपनी महिला मंडल के साथ मन्नत मांगने माता जी के मंदिर गयी है तो दूसरी तरफ टप्पू सेना करेले की बातें कर यह जाँच कर रहे है कि क्या अभी भी तारक मेहता पर करेले का प्रभाव है या नहीं| करेला, कड़वा करेला यह सब शब्द कहकर टप्पू सेना ने इतने नारें लगाए है कि तारक मेहता सदमे में चले गए हैं| अंजलि के मंदिर से लौटने तक वह सही नहीं हुए तो आ गयी टप्पू सेना की शामत| या फिर टप्पू सेना का यह कोई खास अंदाज हैं सच्चाई जानने का|

तारक मेहता को करेले से छुटकारा मिलना मुश्किल हैं चाहे जो हो जाए| ऐसा लग रहा हैं कि वह अगर करेला खाने से इंकार करेंगे तो वह भूत बनके उनका जीना मुश्किल करेगा। लेकिन आपको तो सिर्फ हंसी के ठहाके ही मिलेंगे और इसलिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर| तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सर्जक और निर्माता असित कुमार मोदी है।

getmovieinfo

Related posts